scorecardresearch

Vande Bharat Express: गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्धघाटन समारोह रद्द, ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद लिया गया फैसला

Vande Bharat Express: गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्धघाटन समारोह को ओडिशा ट्रेन हादसे के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है.

Vande Bharat Express: गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्धघाटन समारोह को ओडिशा ट्रेन हादसे के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
vande-bharat-667

Vande Bharat Express: कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Vande Bharat Express: गोवा के लोगों को राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का समारोह ओडिशा में तीन ट्रेनों के बीच हुए हादसे के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है. कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

आज पीएम मोदी दिखाने वाले थे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह वीडियो लिंक के जरिए गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले थे, जबकि समारोह के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मडगांव स्टेशन पर मौजूद रहना था. अधिकारियों ने कहा कि रेल मंत्री वैष्णव अब ओडिशा में दुर्घटनास्थल की ओर जा रहे थे और समारोह रद्द कर दिया गया.

Advertisment

Also Read: Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 238, दर्दनाक हादसे में 900 से अधिक घायल

ओडिशा में क्या है मामला?

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक ट्रेन घटना हुआ, जिसमें 250 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं. इसके इतर करीब 900 लोगों के घायल होने की भी खबर आ रही है. ये घटना तब हुई जब दो पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गईं. घटना के सामने आने के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने-अपने राज्य में आज यानी 3 जून को एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है.

Vande Bharat