/financial-express-hindi/media/post_banners/oAM1Y8zmXNi6g05HCbmJ.jpg)
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब सभी वंदे भारत ट्रेन को खुद हरी झंडी दिखा रहे हैं.
Vande Bharat Express: रेलवे मध्य प्रदेश के लिए एक और वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने के लिए तैयार है. यह राज्य के लिए चौथी सेमी हाई स्पीड ट्रेन होगी. गौरतलब है कि जब से ये ट्रेन लॉन्च हुई है तब से खबर बनी हुआ है. सरकार भी इसे खूब प्रमोट कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब सभी वंदे भारत ट्रेन को खुद हरी झंडी दिखा रहे हैं.
मध्य प्रदेश में वंदे भारत एक्सप्रेस का नया रूट
यह नई सेमी-हाई स्पीड ट्रेन नीमच से अपनी यात्रा शुरू करेगी. यह स्टेशन पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के अंतर्गत आता है. फाइनेंशियलएक्सप्रेस.कॉम से बात करते हुए, पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सुमित ठाकुर ने कहा, “अभी तक, कुछ भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. मार्ग स्वीकृत होने के बाद आपको सूचित किया जाएगा.”
रेल मंत्री ने दिए संकेत
04 सितंबर, 2023 को एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नीमच को जल्द ही नीले और सफेद रंग की ट्रेन मिलेगी.
मध्य प्रदेश में अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
फिलहाल राज्य में तीन सेमी हाईस्पीड ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. ये हैं- हज़रत निज़ामुद्दीन-रानी कमलापति भोपाल वंदे भारत, भोपाल-इंदौर वंदे भारत और खजुराहो-भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस.
हज़रत निज़ामुद्दीन-रानी कमलापति भोपाल वंदे भारत: यह राज्य के लिए पहली और देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. यह 700 किमी की दूरी 07 घंटे और 30 मिनट में तय करती है. ट्रेन शनिवार को छोड़कर सभी दिन चलती है. नई दिल्ली और रानी कमलापति के बीच अपनी यात्रा के दौरान, ट्रेन तीन स्टेशनों - आगरा कैंट, ग्वालियर जंक्शन और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पर रुकती है.
खजुराहो-भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: यह मध्य प्रदेश के लिए सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है. इसे 27 जून, 2023 को पेश किया गया था. ट्रेन 331 किमी की दूरी चार घंटे और 35 मिनट में तय करती है.अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, पिपरिया और नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर रुकती है.