scorecardresearch

Vande Bharat Express: मध्य प्रदेश को मिली तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, 3 घंटे में तय होगा भोपाल से इंदौर का सफर, और कहां रुकेगी ट्रेन?

Vande Bharat Express: ट्रेन उज्जैन स्टेशन पर भी रुक सकती है. हालांकि, अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड (RB) द्वारा लिया जाएगा.

Vande Bharat Express: ट्रेन उज्जैन स्टेशन पर भी रुक सकती है. हालांकि, अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड (RB) द्वारा लिया जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
vande-bharat-667

Vande Bharat Express: रेलवे ने 15 अगस्त, 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने का लक्ष्य रखा है.

Vande Bharat Express: रेलवे मध्य प्रदेश के लिए एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करेगी. यह राज्य के लिए तीसरी और पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) जोन के लिए दूसरी ट्रेन होने जा रही है. नई रैक रविवार तक भोपाल पहुंच सकती है. एक वीडियो मैसेज में, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई के महाप्रबंधक बीजी माल्या ने कहा कि आईसीएफ ने शनिवार को 25वीं वंदे भारत ट्रेन शुरू की है. यह ट्रेन भोपाल जा रही है. वंदे भारत ट्रेनें सभी भारतीयों के दिलों पर कब्जा कर रही हैं."

मध्य प्रदेश की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट और फ्रीक्वेंसी

नए वंदे भारत रानी कमलापति और इंदौर के बीच चल सकती है. ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन पटरियों पर दौड़ेगी.
रानी कमलापति और इंदौर के बीच सेमी-हाई स्पीड ट्रेन आठ डिब्बों से बनी है. रानी कमलापति और इंदौर के बीच अपनी यात्रा के दौरान, ट्रेन उज्जैन स्टेशन पर भी रुक सकती है. हालांकि, अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड (RB) द्वारा लिया जाएगा.

Advertisment

Also Read: Russia-Ukraine Updates: रूस में पुतिन के खिलाफ वैग्नर की बगावत थमी, मॉस्को की तरफ बढ़ रही प्राइवेट आर्मी बेलारूस लौटने को तैयार, क्या है पूरा मामला

भोपाल-इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस: दूरी और समय

उम्मीद है कि वंदे भारत ट्रेन लगभग 218 किमी की दूरी तीन घंटे से भी कम समय में तय करेगी. फिलहाल दो शहरों के बीच सबसे तेज ट्रेनें भोपाल-डॉ अंबेडकर नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस और रानी कमलापति-डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस हैं. दोनों ट्रेनों को समान दूरी तय करने में तीन घंटे 55 मिनट का समय लगता है. पिछले हफ्ते, जोनल रेलवे ने रानी कमलापति और जबलपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का सफलतापूर्वक ट्रायल रन किया. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रायल रन पूरा हुआ. इस सप्ताह के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाए जाने की संभावना है. रेलवे ने 15 अगस्त, 2023 तक 75 ऐसी ट्रेनें शुरू करने का लक्ष्य रखा है.

Vande Bharat