/financial-express-hindi/media/post_banners/024s4NaYDwxUFxnyU73R.jpg)
Vande Bharat Express: ट्रेन को पीएम मोदी 7 जुलाई को हरी झंडी दिखाएंगे.
Vande Bharat Express: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. भारतीय रेलवे राजस्थान के लिए एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की तैयारी में है. यह प्रदेश के लिए दूसरी सेमी हाईस्पीड ट्रेन होगी. वंदे भारत ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने हरी झंडी दिखाएंगे. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि प्रधानमंत्री इस नई अत्याधुनिक ट्रेन का उद्घाटन वर्चुअली करेंगे या फिजिकली. फाइनेंशियलएक्सप्रेस.कॉम से बात करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने कहा, “नई रेक आज या कल जोधपुर पहुंच जाएगी. फिर ट्रायल रन होगा. ट्रेन को 7 जुलाई को हरी झंडी दिखाई जाएगी. ”
Rajasthan Vande Bharat Express: रूट
वंदे भारत ट्रेन राजस्थान और गुजरात को जोड़ेगी. यह जोधपुर और अहमदाबाद (साबरमती) रेलवे स्टेशनों के बीच संचालित होगा. ट्रेन का रखरखाव और संचालन उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) जोन द्वारा किया जाएगा.
दूरी और यात्रा का समय
जोधपुर-अहमदाबाद के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 453 किलोमीटर की दूरी छह घंटे से भी कम समय में तय करेगी. वर्तमान में, दोनों स्टेशनों के बीच सबसे तेज़ ट्रेनें श्री गंगानगर-एच साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस और बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस हैं.
स्टॉपेज
नए जमाने की इस ट्रेन के अपने रूट पर कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर रुकने की संभावना है. ये स्टेशनों में पाली मारवाड़, फालना, आबू रोड, पालनपुर जंक्शन और महेसाणा जंक्शन शामिल हैं. राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर द्वारा जल्द ही अंतिम समय सारणी की घोषणा की जाएगी.
राजस्थान की पहली वंदे भारत
राजस्थान को 12 अप्रैल, 2023 को अपनी पहली नए युग की ट्रेन मिली. पीएम मोदी द्वारा लॉन्च की गई यह ट्रेन अजमेर और दिल्ली छावनी के बीच चलती है. यह हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) क्षेत्र पर दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड यात्री ट्रेन भी है. अजमेर और दिल्ली के बीच अपनी यात्रा के दौरान, ट्रेन तीन स्टेशनों - जयपुर, अलवर और गुड़गांव पर रुकती है.