scorecardresearch

Vande Bharat Express: राजस्थान को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन, अजमेर से दिल्ली का सफर आसान, ये है रूट और टाइमिंग

Vande Bharat Express: वंदे भारत उस रूट पर चलने वाली सबसे तेज गाड़ी से एक घंटे तेज है. अब दिल्ली से अजमेर जाने में मात्र 5 घंटा और 15 मिनट लगेंगे

Vande Bharat Express: वंदे भारत उस रूट पर चलने वाली सबसे तेज गाड़ी से एक घंटे तेज है. अब दिल्ली से अजमेर जाने में मात्र 5 घंटा और 15 मिनट लगेंगे

author-image
FE Hindi Desk
New Update
vande bharat

Vande Bharat Express: वंदे भारत उस रूट पर चलने वाली सबसे तेज गाड़ी से एक घंटे तेज है. अब दिल्ली से अजमेर जाने में मात्र 5 घंटा और 15 मिनट लगेंगे

Jaipur-Delhi Vande Bharat Express: राजस्थान को आज यानी बुधवार को पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) मिल गई है. ट्रेन 12 अप्रैल, 2023 से अपनी पहली यात्रा शुरू करेगी. यह राज्य की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन ट्रेन है, जो अजमेर और दिल्ली के बीच चलेगी और बीच में इसका स्टॉपेज जयपुर भी होगा. वंदे भारत उस रूट पर चलने वाली सबसे तेज गाड़ी से एक घंटे तेज है. अब दिल्ली से अजमेर जाने में मात्र 5 घंटा और 15 मिनट लगेंगे. स्वदेशी वंदे भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा राष्ट्रीय राजधानी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाया गया. इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जयपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे. यह हाई राइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) क्षेत्र पर दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन भी होने जा रही है.

जयपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस: इनॉग्रल रन

अपने शुरुआती दौर में वंदे भारत ट्रेन जयपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. ट्रेन 12 स्टेशनों जैसे, गांधीनगर, जयपुर, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू जंक्शन, गुड़गांव और दिल्ली छावनी पर रुकेगी.

Advertisment

IPO returns in FY23: 161 में से 63 IPO फेल, Paytm, LIC समेत इन कंपनियों के निवेशकों को हुआ घाटा

जयपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस: इनॉग्रल रन टाइमिंग

उद्घाटन के दौरान नई वंदे भारत एक्सप्रेस इन 11 रेलवे स्टेशनों पर दो-दो मिनट रुकेगी. इस ट्रेन को डेस्टिनेशन तक पहुंचने में 5 घंटे लगेंगे.

  • गांधीनगर जयपुर, आने का समय - 11:09 बजे
  • बस्सी, आने का समय - 11:33 बजे
  • दौसा, आने का समय - 11:55 बजे
  • बांदीकुई, आने का समय- 12:20 बजे
  • राजगढ़, आने का समय- 12:38 बजे
  • अलवर, आने का समय- 13:21 बजे
  • खैरथल, आने का समय- 13:46 बजे
  • रेवाड़ी, आने का समय- 14:33 बजे
  • पटौदी, आने का समय- 14:58 बजे
  • गढ़ी हरसरू जंक्शन, आने का समय- 15:20 बजे
  • गुड़गांव, आने का समय- 15:36 बजे
  • दिल्ली कैंट, आने का समय, 16:00 बजे

Google Online Courses: गूगल सर्टिफाइड कोर्स का क्या है फायदा? कैसे और कहां कर सकते हैं ज्वाइन?

ये करेंगे सबसे पहले सफर

राजस्थान की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के उद्घाटन समारोह में आज 500 से अधिक छात्रों को मुफ्त यात्रा करने का अवसर मिला है. ये इस ट्रेन में सफर करने वाले शुरुआती लोगों में से होंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस से संबंधित क्विज, ड्राइंग, पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों से विद्यार्थियों का चयन किया गया है.

Vande Bharat Rajasthan Narendra Modi