scorecardresearch

Vande Bharat Express: ​​यूपी को मिलेगी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, लखनऊ से गोरखपुर की दूरी 4 घंटे में तय, चेक करें डिटेल

Vande Bharat Express: यूपी को जल्द ही दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने वाली है. यह ट्रेन लखनऊ से गोरखपुर की दूरी महज 4 घंटे में तय करेगी.

Vande Bharat Express: यूपी को जल्द ही दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने वाली है. यह ट्रेन लखनऊ से गोरखपुर की दूरी महज 4 घंटे में तय करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
vande bharat

Vande Bharat Express: यह उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) जोन को मिलने वाली पहली और उत्तर रेलवे (एनआर)की पांचवी वंदे भारत ट्रेन होगी.

Lucknow-Gorakhpur Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे देशभर के कई रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत काफी तेजी से कर रही है. रेलवे विभिन्न मार्गों पर सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के ऑपरेशन के लिए मौजूदा बुनियादी ढांचे को बदलने और आधुनिक बनाने के लिए तेजी से काम कर रहा है. इस बीच खबर आ रही है जल्द ही उत्तर प्रदेश को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है. 

उत्तर प्रदेश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट

भारतीय रेलवे लखनऊ और गोरखपुर के बीच इस अति आधुनिक ट्रेन को चलाएगी. यह उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) जोन को मिलने वाली पहली और उत्तर रेलवे (एनआर)की  पांचवी वंदे भारत ट्रेन होगी. FinancialExpress.com से बात करते हुए उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) महेश गुप्ता ने कहा, "गोरखपुर और लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव प्रारंभिक चरण में है. इस मामले में आगे का रिसर्च जारी है." दिल्ली तक इसके विस्तार के बारे में पूछे जाने पर, रेलवे अधिकारी ने कहा, "इसके लागू होने के बाद दिल्ली तक विस्तार की संभावना हो सकती है.”

Lucknow-Gorakhpur Vande Bharat Express: दूरी और यात्रा का समय

Advertisment

वंदे भारत एक्सप्रेस के चार घंटे से भी कम समय में 270 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने की संभावना है. फिलहाल दो शहरों के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेनें गोरखधाम एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हैं. दोनों ट्रेनें समान दूरी तय करने में चार घंटे पैंतालीस मिनट का समय लेती हैं. हाल ही में रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) जोन को वंदे भारत एक्सप्रेस की ट्रेन का नया रैक आवंटित किया है. ट्रेन हावड़ा और पुरी के बीच चलेगी. यह ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए क्रमश: पहली और दूसरी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन होगी.

इस FY चार वंदे भारत एक्सप्रेस की हुई शुरुआत

रेल मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष में चार वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की गई हैं. इसमें सिकंदराबाद-तिरुपति, चेन्नई-कोयंबटूर, अजमेर-दिल्ली कैंट और तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके लिए, रेलवे ने अपने तीन कारखानों- चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री और लातूर स्थित मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री में इस शानदार ट्रेन को बनाने का फैसला किया है.

Vande Bharat Uttar Pradesh Indian Railways