scorecardresearch

Vande Bharat Express: वंदे भारत के कोचों को बनाया जाएगा और मॉडर्न, अब इन खूबियों से लैस होगी गाड़ी

Vande Bharat Express:भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए काफी प्रयास कर रहा है.

Vande Bharat Express:भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए काफी प्रयास कर रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
vande-bharat-667

Vande Bharat Express:राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने विभिन्न मार्गों पर स्वदेशी निर्मित सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की है.

Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए काफी प्रयास कर रहा है. राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने विभिन्न मार्गों पर स्वदेशी निर्मित सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की है. अपनी स्थापना के बाद से, इस ट्रेन का पूरे देश में यात्रियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया है. नए जमाने की इस ट्रेन के शुरू होने से दो शहरों के बीच यात्रा का समय 1-2 घंटे से ज्यादा कम हो गया है. रेल मंत्रालय ने विभिन्न चरणों में 350 से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने का लक्ष्य रखा है. वित्त वर्ष 2023-24 में, राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों की दो और सीरीज शुरू करने की योजना बनाई है - वंदे भारत स्लीपर कार (लंबी दूरी के लिए) और वंदे मेट्रो (मिनी वर्जन).

'सबसे लोकप्रिय ट्रेन'

फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने आकर्षक डिजाइन, आंतरिक सज्जा, अत्याधुनिक सुविधाओं, आरामदायक यात्रा, सिक्योरिटी के लिए देश की सबसे लोकप्रिय और सबसे तेज़ ट्रेन है. राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर 24 सितंबर, 2023 को नौ सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनें पेश करेगा, जिनमें से प्रत्येक उन्नत सुविधाओं से सुसज्जित होगी.

आगामी वंदे भारत में मिलेंगे ये सुविधाएं

Advertisment
  • सीट के झुकने के कोण को 17.31 डिग्री से बढ़ाकर 19.37 डिग्री कर दिया गया.
  • एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीट का रंग लाल से बदलकर नीला कर दिया गया है.
  • एक्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों के लिए विस्तारित फुट रेस्ट (670 मिमी से घटाकर 530 मिमी).
  • एक्जीक्यूटिव चेयर कार वर्ग की अंतिम सीटों के लिए मैगजीन बैग का प्रावधान.
  • शौचालयों में पानी के छींटों से बचने के लिए वॉश बेसिन की गहराई बढ़ाई गई.
  • सीटों के नीचे मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट तक बेहतर पहुंच.
  • शौचालयों में रोशनी 1.5 वॉट से बढ़ाकर 2.5 वॉट कर दी गई.
  • विकलांग यात्रियों की व्हीलचेयर के लिए सुरक्षित स्थान का प्रावधान.
  • आपातकालीन स्थिति में आसान पहुंच के लिए बेहतर हैमर बॉक्स कवर.
  • बेहतर एयर कंडीशनिंग के लिए पैनलों पर इन्सुलेशन के साथ बेहतर एयर टाइटनेस।
  • कम पारदर्शिता के साथ अधिक टिकाऊ और बेहतर रोलर ब्लाइंड फैब्रिक.
  • कोचों की आंतरिक सजावट को बढ़ाने के लिए एफआरपी पैनलों के संशोधित सिंगल-पीस निर्माण को अपनाया गया.
Vande Bharat Indian Railways