scorecardresearch

Vande Bharat Express: पटना और हावड़ा के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 535km की दूरी 7 घंटे में तय, इतना होगा किराया

Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे बिहार के पटना और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे बिहार के पटना और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
vande-bharat

Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिये देश के पूर्वी हिस्से में रेल कनेक्टिविटी में सुधार करने की योजना बना रही है.

Patna-Howrah Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस के जरिये देश के पूर्वी हिस्से में रेल कनेक्टिविटी में सुधार करने की योजना बना रही है. भारतीय रेलवे बिहार के पटना और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह में दोनों राज्यों के बीच वंदे भारत दौड़ने लगेगी. 27 जून को पटना-रांची लाइन पर ट्रेन के सफल शुभारंभ के बाद यह बिहार की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी.

Patna-Howrah Vande Bharat Express: स्पीड और डिस्टेंस

उम्मीद है कि सेमी-हाई स्पीड 90 किमी प्रति घंटे से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और सात घंटे में 535 किमी की कुल दूरी तय करेगी. भारतीय रेलवे ने टैरिफ के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, हालांकि, द टाइम ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, किराया एसी एक्जीक्यूटिव टिकटों के लिए 2,650 रुपये और एसी चेयर कार के लिए 1,450 रुपये होने की उम्मीद है.

Advertisment

Also Read: AI-powered chatbots: मेटा लॉन्च करेगा AI से चलने वाला चैटबॉक्स, इंसानों के जैसे होगी बात, क्या है यह फीचर?

Patna-Howrah Vande Bharat Express: दो जगहों पर रुकेगी ट्रेन

सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के स्टॉपेज की भी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के केवल दो स्टॉपेज पश्चिम बंगाल के आसनसोल और झारखंड के जसीडीह में होने की संभावना है. टीओआई की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रेलवे ने पटना-हावड़ा रूट पर सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन संचालन की तैयारी शुरू कर दी है. ईसीआर और पूर्वी रेलवे दोनों की पटना-झाझा-आसनसोल-हावड़ा मुख्य लाइन पर पटरियों को मजबूत करने का काम चल रहा है.

Also Read: Car Sales July: जुलाई में स्कॉर्पियो की हुई रिकॉर्ड बिक्री, ब्रेजा, ग्रांड विटारा और फॉर्च्यूनर का भी रहा जलवा

रेलवे की पूर्वी क्षेत्र में 55 स्टेशनों का होगा मरम्मत

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय रेलवे पूर्व मध्य रेलवे (ECR) के 55 स्टेशनों को A ग्रेड सुविधाओं के साथ मॉडल स्टेशनों में बदलने की योजना बना रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन स्टेशनों को अपग्रेड करने के लिए एक व्यापक योजना तैयार की गई है, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधाजनक और आरामदायक अनुभव मिलेगा. इन स्टेशनों में पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल और पटना साहिब जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं.

Vande Bharat Patna