scorecardresearch

Vande Bharat Express: नए अवतार में दिखेगा वंदे भारत, रेलवे करने वाला है ये 25 बड़े बदलाव

Vande Bharat Express: यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में बदलाव होने जा रहा है.

Vande Bharat Express: यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में बदलाव होने जा रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
vande-bharat-667

Vande Bharat Express:यात्रा करने वाले यात्रियों को जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में अधिक सुविधाओं का आनंद मिलेगा क्योंकि भारतीय रेलवे प्रीमियम ट्रेन को उसके नए रूप से बेहतर डिजाइन तक 25 अपग्रेड देखने को मिलेगा. (PTI)

Vande Bharat Express: यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में बदलाव होने जा रहा है. यात्रा करने वाले यात्रियों को जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में अधिक सुविधाओं का आनंद मिलेगा क्योंकि भारतीय रेलवे प्रीमियम ट्रेन को कई खूबियों से लैस करने जा रहा है. वंदे भारत में 25 नए बदलाव देखने को मिलेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एलान किया कि वंदे भारत एक्सप्रेस के नए रेक 25 प्रमुख सुधारों के साथ पटरी पर दौड़ते नजर आएंगे. 

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में होने वाले ये 25 बदलाव

  • कुशन होगा और सॉफ्ट
  • अधिक आराम के लिए सीट की झुकने की क्षमता बढ़ेगी
  • पानी के छींटों को रोकने के लिए शौचालयों में वॉश बेसिन की गहराई बढ़ाई जाएगी
  • मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट बढ़ेगा
  • एक्ज़ीक्यूटिव सीट को लाल से नीले रंग में बदला जाएगा
  •  एक्ज़ीक्यूटिव क्लास में फ़ुटरेस्ट की जगह को बढ़ाया जाएगा
Advertisment

Also Read: IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप सेवाएं फिलहाल ठप, रेल टिकट बुक करने में आ रही परेशानी

  • निर्धारित सीटों के साथ ड्राइविंग ट्रेलर कोचों में सुरक्षित व्हीलचेयर प्वाइंट प्रदान करना
  • बेहतर विजिबिलिटी के लिए शौचालय की रोशनी बढाई जाएगी
  • नलों से बेहतर पानी का फ्लो सुनिश्चित होगा
  • एग्जीक्यूटिव सीटों के लिए मैगजीन बैग
  • बेहतर पकड़ के लिए शौचालय के हैंडल में एक्स्ट्रा मोड़ जोड़ना.
  • इमेरजेंसी स्थिति के लिए सुलभ हैमर बॉक्स कवर स्थापित करना.
  • इमरजेंसी स्थिति के दौरान आपातकालीन टॉक-बैक यूनिट को लागू करना
  • बेहतर सुरक्षा के लिए आग का पता लगाने वाली प्रणाली को अपग्रेड करना
  • कोच में बेहतर एयर क्वालिटी बनाए रखने के लिए एयर कंडीशनिंग इन्सुलेशन बढ़ाना
  • आसान रखरखाव के लिए हैच दरवाजे शामिल करना
  • बेहतर पहुंच के लिए ड्राइवर कंट्रोल पैनल में इमरजेंसी स्टॉप पुश-बटन को दोबारा लगाना
  • कोच में अग्निशामक यंत्रों के लिए पारदर्शी दरवाजा असेंबली की शुरुआत
  • विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए ड्राइवर के डेस्क के लिए एक समान रंग.

Also Read: ITC के लिए होटल डीमर्जर बनेगा गेमचेंजर! निवेशकों को क्या करना चाहिए, शेयर पर ब्रोकरेज व्यू

50 से अधिक मार्गों पर हो रहा वंदे भारत का संचालन

वर्तमान में भारतीय रेलवे 25 विभिन्न मार्गों पर 50 से अधिक वंदे भारत ट्रेनों का संचालन कर रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भारतीय रेलवे नेटवर्क पर यात्रा के लिए नए युग की आधुनिक ट्रेन सेट के रूप में उभरी हैं. इसके अलावा, भारतीय रेलवे लंबी दूरी के यात्रियों के लिए स्लीपर क्लास वाली वंदे भारत ट्रेन भी विकसित कर रहा है. चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) आने वाले वर्ष में एक प्रोटोटाइप लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसके अलावा, रूस के TMH और भारत के RVNL ने 120 स्लीपर वेरिएंट के निर्माण के लिए एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए हैं और 80 और बीएचईएल-टीटागढ़ रेल सिस्टम्स कंसोर्टियम द्वारा बनाए जाएंगे.

Vande Bharat