/financial-express-hindi/media/post_banners/FuHLIOd97yIFR2I4OCp7.jpg)
देश में बनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की 28वीं रेक का कलर भगवा होगा. फिलहाल नई रेक चेन्नई में तैयार की जा रही है. उम्मीद है कि इस साल के अंत तक पूरी तरह बन जाएगी. (फोटो एक्सप्रेस)
रेलवे जल्द ही देश की पहली स्वदेश निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस का अपग्रेडड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है. नए वर्जन की इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन में लुक, डिजाइन समेत तमाम लेटेस्ट और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलेंगे. यहां नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में मिलने वाली खूबियों के बारे में देख सकते हैं.
अपग्रेडेड वंदे भारत एक्सप्रेस में नजर आएंगे ये बदलाव
राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने मौजूदा समय की सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन में सिटींग स्टाइल, डिजाइन, सेफ्टी और तकनीकी सुधार समेत तमाम बदलाव किए हैं. फिलहाल इस ट्रेन की नई रेक का प्रोडक्शन चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में चल रहा है. उम्मीद है कि साल के अंत तक इसे तैयार कर लिया जाएगा.
Also Read: दो होम लोन से हैं परेशान? ऐसे कर सकते हैं एक में तब्दील, पैसे की भी होगी बचत, समझें पूरी डिटेल
Vande Bharat Express के अपकमिंग वर्जन की डिजाइन
मौजूदा वंदे भारत एक्सप्रेस का कलर नीला और सफेद है. ब्लू-व्हाइट वंदे भारत ट्रेन की सफलता के बाद रेलवे ने इस माडर्न ट्रेन के नए लुक के साथ पेश करने का फैसला किया है. नए जमाने की वंदे भारत ट्रेन का कलर आने वाले दिनों में भगवा-ग्रे होगा. चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) के सीनियर पब्लिक ऑफिसर वेंकटेशन जीवी ने बताया कि अपकमिंग वंदे भारत एक्सप्रेस का कलर भगवा और ग्रे ट्रायल बेसिस पर है. उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इसकी डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाएगा.
Vande Bharat Express के नए वर्जन में मिलेंगे ये फीचर्स
अपकमिंग वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठने की सीटों के एंगल में बदलाव देखने को मिलेगा और ये काफी आरामदायक होंगे. पहले के मुकाबले नई ट्रेन में मोबाइल-चार्जिंग पॉइंट तक पहुंच आसान होगा. एक्जीक्यूटिव चेयर कार में पैरों के आराम के लिए और जगह होगा. पानी के छींटों से बचने के लिए अधिक गहराई वाले वॉश बेसिन और शौचालय के लिए बेहतर व्यवस्था देखने को मिलेगा.
इसके अलावा अपकमिंग वंदे भारत के ड्राइविंग ट्रेलर कोच में दिव्यांग यात्रियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली व्हीलचेयर के लिए फिक्सिंग पॉइंट, आसान इस्तेमाल के लिए रीडिंग लैंप टचिंग को रेजिस्टेटिव टच से कैपेसिटिव टच में बदलने, बेहतर रोलर ब्लाइंड फैब्रिक और बेहतर सेफ्टी के लिए एंटी-क्लाइंबिंग डिवाइस भी होगा. वंदे भारत एक्सप्रेस की नई रेक रेल यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाएगी. यात्रियों के साथ-साथ अन्य पक्षों से प्रतिक्रिया मिलने के बाद राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर वंदे भारत के नए वर्जन में बदलावों पर काम कर रहा है.
(Article : Anish Mondal)