scorecardresearch

Vande Bharat : मुंबई से शिरडी का सफर हुआ आसान, चेक करें वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया, टाइमिंग और रूट

Vande Bharat Express : मुंबई से साईनगर शिरडी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में एक दिन, मंगलवार को नहीं चलेगी.

Vande Bharat Express : मुंबई से साईनगर शिरडी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में एक दिन, मंगलवार को नहीं चलेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
VAnde Bharat Express Train

देश में आज से 9वीं और 10वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत हो चुकी है.

Vande Bharat Express Trains: देश में आज से 9वीं और 10वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत हो चुकी है. सेंट्रल रेलवे ने मुंबई-सोलापुर रूट पर दौड़ने वाली देश की 9वीं और मुंबई-साईनगर शिरडी रूट पर दौड़ने वाली 10वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए किराए की डिटेल और टाइमिंग का ब्योरा जारी कर दिया है. इन दोनों ट्रेन की शुरूआत हो जाने से आर्थिक राजधानी मुंबई से सोलापुर और मुंबई से साईनगर शिरडी के बीच की दूरी आसानी से कम समय में तय की जा सकेगी. इन दोनों रूटों पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले यात्री यहां से टिकट चार्ज, टाइमिंग और रूट के बारे में ब्योरा देख सकते हैं.

मुंबई-सोलापुर और मुंबई-शिरडी के लिए इतने में मिलेगा टिकट

सेंट्रल रेलवे ने आज से मुंबई-सोलापुर रुट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने के किराए का डिटेल जारी किया है. रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चेयर कार के लिए यात्रियों को एक तरफ का किराया 1,000 रुपये देना होगा. वहीं एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए यात्रियों को एक तरफ का किराया 2,015 रुपये देना होगा. इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को कैटरिंग की सुविधा नहीं होगी. कैटरिंग यानी खानपान की सुविधा लेने पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को चेयर कार के लिए किराया 1,300 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,365 रुपये देना होगा.

Advertisment

Lithium Mines in India: देश में पहली बार मिला लीथियम का भंडार, EV और मोबाइल फोन की बैटरी में होता है इस्तेमाल

मुंबई-साईनगर शिरडी (CSMT to Sainagar Shirdi) रुट पर भी आज से शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रैवल चार्ज का ब्योरा सेंट्रल रेलवे ने बताया है. रेलवे की ओर से बताए गए फेयर चार्ज के मुताबिक सिर्फ एक तरफ यानी मुंबई से साईनगर शिरडी की ओर जाने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को चेयर कार के लिए 840 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 1670 रुपये का टिकट चार्ज देना होगा. इस कीमत में बिना कैटरिंग सर्विस के सफर की सुविधा होगी. कैटरिंग सर्विस के साथ मुंबई से साईनगर शिरडी जाने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को चेयर कार के लिए 975 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 1840 रुपये का टिकट खरीदना होगा.

Vande Bharat Express : टाइमिंग और रूट

मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई के CSMT रेलवे स्टेशन से शाम 4.05 बजे छूटेगी और ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन रात 10.40 बजे सोलापुर पहुंचेगी. सोलापुर से मुंबई की ओर जाने वाले यात्रियों को लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस सोलापुर से सुबह 6.05 बजे छूटेगी और ये ट्रेन दोपहर 12.35 बजे मुंबई पहुंचेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई-सोलापुर रूट पर हफ्ते में एक दिन नहीं चलेगी. ये बुधवार को मुंबई से और गुरुवार को सोलापुर से नहीं चलेगी. सेंट्रल रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मुंबई से साईनगर शिरडी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में एक दिन, मंगलवार को नहीं चलेगी. इस दिन को छोड़कर बाकी 6 दिन मुंबई-साईनगर शिरडी रुट पर ये ट्रेन दौड़ेगी. मुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस देश की 10वीं ट्रेन है.

Vande Bharat Train Inauguration: पीएम मोदी कल करेंगे दो वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन, शिर्डी से सोलापुर जाना हुआ आसान, ये है रूट और टाइमिंग

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई से सोलापुर की 455 किलोमीटर की दूरी तय काफी कम समय में कराएगी. सेंट्रल रेलवे के मुताबिक मुंबई-सोलापुर रुट पर वंदे भारत एक्सप्रेस से 6 घंटे 30 मिनट में मुंबई से सोलापुर की दूरी तय की जा सकेगी. ये सेमी हाई स्पीड ट्रेन दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी को सुधारेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सोलापुर में सिद्धेश्वर, सोलापुर के नजदीक अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर और पुणे जिले में आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों से होकर गुजरेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई से साईनगर शिरडी के बीच की 343 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 25 मिनट में तय कराएगी. ये ट्रेन देश के प्रसिद्द मंदिरों और शहर- नासिक, त्र्यंबकेश्वर और शनि सिंगनापुर से होकर गुजरेगी.

(इनपुट: पीटीआई)

Vande Bharat