/financial-express-hindi/media/post_banners/csCWfra0a00TxIAWeNfS.jpg)
Vande Bharat Express Full List: PM मोदी ने 15 फरवरी 2019 को पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच लॉन्च की थी. सरकार आने वाले समय में 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है.
Vande BharatExpress Full List: पूरी तरह से देश में निर्मित, सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस अब 14 रूट्स पर ऑपरेशनल हो चुकी है. वंदे भारत ट्रेन पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना है. वो खुद हरेक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हैं. यह ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है. ट्रेन यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का आनंद देती है. PM मोदी ने 15 फरवरी 2019 को पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच लॉन्च की थी. सरकार आने वाले समय में 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है. आइये जानते हैं अभी तक किस रूट पर वंदे भारत दौड़ना चालू कर चुकी है.
नई दिल्ली - वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
पहली वंदे भारत ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी रूट पर हरी झंडी दिखाई गई थी. ट्रेन गुरुवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6:00 बजे निकलती है और 759 किमी की दूरी तय करके दोपहर 2:00 बजे वाराणसी पहुंचती है.
नई दिल्ली-अंब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 05:50 बजे निकलती है और 11:05 बजे अंब अनादौरा पहुंचती है.
नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस
यह वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन और माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा के बीच आठ घंटे में दूरी तय करती है. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6:00 बजे निकलती है और दोपहर 2:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचती है.
गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन रविवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सुबह 6:00 बजे निकलती है और 522 किमी की दूरी तय करते हुए दोपहर 12:25 बजे गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पहुंचती है.
चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस
यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन चेन्नई से सुबह 05:50 बजे निकलती है और 401 किमी की दूरी तय करते हुए दोपहर 12:20 बजे मैसूर जंक्शन पहुंचती है.
नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
यह ट्रेन महाराष्ट्र के नागपुर और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच चलती है. ट्रेन शनिवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन नागपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 02:05 बजे निकलती है और बिलासपुर शाम 07:35 बजे पहुंचती है.
Gehlot-Pilot Tussle: राजस्थान कांग्रेस का संकट सुलझाने में जुटे कमलनाथ, सचिन पायलट से की मुलाकात
हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन हावड़ा जंक्शन से सुबह 05:55 बजे निकलती है और दोपहर 1:25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचती है और 454 किमी की दूरी सात घंटे और तीस मिनट में तय करती है.
सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस
यह ट्रेन तेलंगाना के सिकंदराबाद और आंध्र प्रदेश के बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम के बीच चलती है. ट्रेन रविवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन सिकंदराबाद जंक्शन से दोपहर 3:00 बजे निकलती है और रात 11:30 बजे विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर आती है.
मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस
मुंबई और सोलापुर के बीच यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (CST) से शाम 4:05 बजे निकलती है और 6 घंटे और 35 मिनट की लंबी यात्रा तय करते हुए रात 10:40 बजे वहां पहुंचती है.
मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस
यह वंदे भारत ट्रेन मुंबई सीएसटी स्टेशन और साईनगर शिर्डी के बीच चलती है, जो पांच घंटे और 20 मिनट में दूरी तय करती है. ट्रेन मुंबई से सुबह 6.20 बजे निकलती है और 11.40 बजे शिरडी पहुंचती है. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर छह दिन चलती है.
हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति स्टेशन वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बजाय भोपाल से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक चलती है. यह ट्रेन सात घंटे 45 मिनट में 700 किमी की दूरी तय करती है. यह भोपाल से सुबह 5:55 बजे निकलती है और दोपहर 1:45 बजे दिल्ली पहुंचती है.
सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन दोनों शहरों के बीच 660 किमी की दूरी आठ घंटे 30 मिनट में तय करती है. ट्रेन सिकंदराबाद से सुबह छह बजे चलेगी और दोपहर ढाई बजे तिरुपति पहुंचेगी.
चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस
यह वंदे भारत ट्रेन चेन्नई और कोयम्बटूर के बीच छह घंटे और 10 मिनट में 495 किमी की दूरी तय करेगी. यह बुधवार को छोड़कर छह दिन चलेगी. ट्रेन कोयंबटूर से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी.
अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस
यह सबसे हालिया चलने वाली वंदे भारत ट्रेन है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जयपुर, अलवर और गुड़गांव में स्टॉप के साथ अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी. अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. यह दिल्ली छावनी और अजमेर के बीच की दूरी पांच घंटे 15 मिनट में तय करेगी.