/financial-express-hindi/media/post_banners/pkH5P2MddUWMhddQG1kE.jpg)
Vande Sadharan: वंदे भारत के ज्यादा किराया होने के कारण वंदे साधारण लॉन्च किया गया है. (Photo-PTI)
Vande Sadharan: वंदे भारत के सफलता के बाद रेलवे अब एक और ट्रेन वंदे साधारण लॉन्च करने जा रही है. भारतीय रेलवे ने एलान किया है कि वह जल्द ही वंदे भारत ट्रेनों का एक और एडिशन लॉन्च करेगी जो आम आदमी की जेब ज्यादा ढीली नहीं करेगी. वंदे भारत के इस संस्करण को 'वंदे साधारण' का नाम दिया गया है. हालांकि अभी तक इसके नाम को लेकर रेलवे ने कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है.
क्यों आ रही है वंदे साधारण?
वंदे भारत ट्रेन लॉन्च के बाद से खूब सुर्खियां बटोर रही है. हालांकि इसके महंगे किराए के वजह से इसे आलोचना का सामना भी करना पड़ा है. इस लिए वंदे साधारण ट्रेनों में मानक किराया होने की उम्मीद है और ये आम आदमी के लिए अधिक बजट अनुकूल होंगी. वंदे साधारण ट्रेनें कथित तौर पर उन सुविधाओं से लैस होंगी जो वंदे भारत अपने यात्रियों को प्रदान करता है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वंदे साधरण में सेकंड क्लास के बिना रिजर्वेशन वाले (अनारक्षित) कोच और सेकंड क्लास के 3-लेयर्ड स्लीपर कोच को अपग्रेड किया जाएगा.
वंदे साधारण की स्पीड होगी तेज?
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जहां भारत में ट्रेनों के एक छोर पर इंजन होते हैं, वहीं वंदे साधारण में दोनों छोर पर इंजन होंगे. इससे ट्रेन को तेजी से आगे बढ़ाने और टर्न-अराउंड समय को कम करने में मदद मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई अपग्रेडेड ट्रेनों का निर्माण आईसीएफ चेन्नई में 65 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा. इस ट्रेन की पहली रेक अगले 6-7 महीनों में आने की उम्मीद है. वंदे साधारण में 24 एलएचबी कोच लगाए जाने के आसार हैं.