/financial-express-hindi/media/post_banners/lNcufMn9BSXwTFud9N5y.jpg)
Kargil Vijay Diwas-December 16,2022 : राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहुंचे केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह. (Twitter/@AHindinews)
Vijay Diwas 2022: आज देशभर में विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया जा रहा है. इस मौके पर तीनों सेनाओं की अध्यक्ष और देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी बहादुर सशस्त्र बलों के जवानों को याद किया. 1971 की जंग में पाकिस्तान को पराजित करने और भारत को असाधारण जीत दिलाने वाले जवानों को राष्ट्रपति मुर्मू ने श्रद्धांजलि दी. विजय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सशस्त्र बलों की वीरता, अदम्य साहस और उनके योगदान को भारत कभी नहीं भूलेगा. खास मौके पर केन्द्रीय रक्षामंत्री, गृहंमत्री, सेना प्रमुख समेत कई दिग्गजो ने देश की सेना के शौर्यगाथा और बलिदान को याद किया है.
क्यों मनाया जाता है विजय दिवस ?
आज का दिन भारतीय इतिहास में विजय दिवस के नाम से दर्ज है. 3 दिसंबर 1971 को शुरू हुई भारत-पाक जंग आज ही के दिन (16 दिसंबर 1971) समाप्त हुई और 13 दिनों तक दोनों देशों के बीच चले युद्ध में भारत ने मानवीय मूल्यों की रक्षा करते हुए इतिहास में अपनी शौर्यगाथा को दर्ज कराया. भारत की इस जीत से दुनिया का नक्शा बदल गया और बांग्लादेश का जन्म हुआ. बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के नाम से मशहूर इस युद्ध के चलते सारी दुनिया ने भारतीय सेना की बहादुरी और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मजबूत नेतृत्व का लोहा मान लिया.
विजय दिवस के मौके पर राष्ट्रपति का संदेश
विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि मैं उन सभी बहादुर सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि देती हूं जिन्होंने सुनिश्चित किया कि भारत ने 1971 के जंग में एक असाधारण जीत हासिल की. देश को सुरक्षित और सिक्योर रखने में उनकी भूमिका के लिए सशस्त्र बलों का भारत हमेशा ऋणी रहेगा.
On Vijay Diwas, we remember with gratitude the exceptional valour displayed by our armed forces during the 1971 war. Stories of their unparalleled courage and sacrifice for the nation continue to inspire every Indian.
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 16, 2022
सशस्त्र बलों की वीरता और योगदान को कभी नहीं भूलेगा भारत: पीएम मोदी
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोशल मीडिया के जरिए कहा मैं उन सभी बहादुर सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने 1971 की जंग युद्ध में भारत को असाधारण जीत दिलाई. देश को सुरक्षित और सिक्योर बनाए रखने के लिए हमेशा मुस्तैद रहने वाली सेना की प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अपने सशस्त्र बलों की वीरता और उसके योगदान को भारत कभी नहीं भूलेगा.
On Vijay Diwas, I pay homage to all those brave armed forces personnel who ensured India attained an exceptional win in the 1971 war. Our nation will always be indebted to the armed forces for their role in keeping the country safe and secure.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को भी किया याद
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विजय दिवस के मौके पर भारतीय सेना के शौर्य के साथ ही साथ तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मजबूत नेतृत्व को भी याद किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "1971 में आज के ही दिन हमारी नेता श्रीमती इंदिरा गांधी के मजबूत नेतृत्व में दुनिया का नक्शा हमेशा के लिए बदल गया जब भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर और बांग्लादेश को आज़ादी दिलाकर नया इतिहास रच दिया. विजय दिवस पर हमारे बहादुर जवानों को हमारा सलाम."
Under the dynamic and determined leadership of our leader Smt. Indira Gandhi, the geography of the world changed today in 1971, as Indian Armed Forces scripted history by decisively defeating Pakistan & Liberating Bangladesh.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 16, 2022
Our salutations to our brave Jawans on #VijayDiwas🇮🇳 pic.twitter.com/wut7KV9IKr
राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर किया माल्यार्पण
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजय दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया.
दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया।#VijayDiwas2022pic.twitter.com/v0jFI84kUM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2022
सेना प्रमुखों ने युद्ध स्मारक पर किया माल्यार्पण
CDS जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और भारतीय नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे ने विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया.
दिल्ली: CDS जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और भारतीय नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे ने विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया।#VijayDiwas2022pic.twitter.com/LtWKDDqRKg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2022
अमित शाह ने विजय दिवस के अवसर पर सेना को किया नमन
विजय दिवस के खास मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं और सेना के बहादुर जवानों के साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए देश के गृहंमंत्री ने अमित शाह ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि पूरा देश के आज ही के दिन साल 1971 में भारतीय सेना ने अपनी अद्भुत वीरता और पराक्रम से मानवीय मूल्यों की रक्षा करते हुए इतिहास के पन्नों में अपनी एक और शौर्यगाथा को दर्ज किया.
आज ही के दिन वर्ष 1971 में भारतीय सेना ने अपनी अद्भुत वीरता व पराक्रम से मानवीय मूल्यों की रक्षा करते हुए इतिहास के पन्नों में अपनी एक और शौर्यगाथा को अंकित किया।
— Amit Shah (@AmitShah) December 16, 2022
सेना के बहादुर वीरों के साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूँ और देशवासियों को 'विजय दिवस' की शुभकामनाएं देता हूँ। pic.twitter.com/cWUx6JZ26r