scorecardresearch

Vijay Diwas 2022: आज मनाया जा रहा है विजय दिवस, भारत के लिए क्या है इस दिन का महत्व ?

Kargil Vijay Diwas : विजय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सशस्त्र बलों की वीरता, अदम्य साहस और उनके योगदान को भारत कभी नहीं भूलेगा.

Kargil Vijay Diwas : विजय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सशस्त्र बलों की वीरता, अदम्य साहस और उनके योगदान को भारत कभी नहीं भूलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Vijay Diwas | Kargil Vijay Diwas

Kargil Vijay Diwas-December 16,2022 : राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहुंचे केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह. (Twitter/@AHindinews)

Vijay Diwas 2022: आज देशभर में विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया जा रहा है. इस मौके पर तीनों सेनाओं की अध्यक्ष और देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी बहादुर सशस्त्र बलों के जवानों को याद किया. 1971 की जंग में पाकिस्तान को पराजित करने और भारत को असाधारण जीत दिलाने वाले जवानों को राष्ट्रपति मुर्मू ने श्रद्धांजलि दी. विजय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सशस्त्र बलों की वीरता, अदम्य साहस और उनके योगदान को भारत कभी नहीं भूलेगा. खास मौके पर केन्द्रीय रक्षामंत्री, गृहंमत्री, सेना प्रमुख समेत कई दिग्गजो ने देश की सेना के शौर्यगाथा और बलिदान को याद किया है.

क्यों मनाया जाता है विजय दिवस ?

आज का दिन भारतीय इतिहास में विजय दिवस के नाम से दर्ज है. 3 दिसंबर 1971 को शुरू हुई भारत-पाक जंग आज ही के दिन (16 दिसंबर 1971) समाप्त हुई और 13 दिनों तक दोनों देशों के बीच चले युद्ध में भारत ने मानवीय मूल्यों की रक्षा करते हुए इतिहास में अपनी शौर्यगाथा को दर्ज कराया. भारत की इस जीत से दुनिया का नक्शा बदल गया और बांग्लादेश का जन्म हुआ. बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के नाम से मशहूर इस युद्ध के चलते सारी दुनिया ने भारतीय सेना की बहादुरी और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मजबूत नेतृत्व का लोहा मान लिया.

विजय दिवस के मौके पर राष्ट्रपति का संदेश

Advertisment

विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि मैं उन सभी बहादुर सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि देती हूं जिन्होंने सुनिश्चित किया कि भारत ने 1971 के जंग में एक असाधारण जीत हासिल की. देश को सुरक्षित और सिक्योर रखने में उनकी भूमिका के लिए सशस्त्र बलों का भारत हमेशा ऋणी रहेगा.

सशस्त्र बलों की वीरता और योगदान को कभी नहीं भूलेगा भारत: पीएम मोदी

इस  खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोशल मीडिया के जरिए कहा मैं उन सभी बहादुर सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने 1971 की जंग युद्ध में भारत को असाधारण जीत दिलाई. देश को सुरक्षित और सिक्योर बनाए रखने के लिए हमेशा मुस्तैद रहने वाली सेना की प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अपने सशस्त्र बलों की वीरता और उसके योगदान को भारत कभी नहीं भूलेगा.

कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को भी किया याद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विजय दिवस के मौके पर भारतीय सेना के शौर्य के साथ ही साथ तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मजबूत नेतृत्व को भी याद किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "1971 में आज के ही दिन हमारी नेता श्रीमती इंदिरा गांधी के मजबूत नेतृत्व में दुनिया का नक्शा हमेशा के लिए बदल गया जब भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर और बांग्लादेश को आज़ादी दिलाकर नया इतिहास रच दिया. विजय दिवस पर हमारे बहादुर जवानों को हमारा सलाम."

राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर किया माल्यार्पण

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजय दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया.

सेना प्रमुखों ने युद्ध स्मारक पर किया माल्यार्पण

CDS जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और भारतीय नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल एसएन घोरमडे ने विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया.

अमित शाह ने विजय दिवस के अवसर पर सेना को किया नमन

विजय दिवस के खास मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं और सेना के बहादुर जवानों के साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए देश के गृहंमंत्री ने अमित शाह ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि पूरा देश के आज ही के दिन साल 1971 में भारतीय सेना ने अपनी अद्भुत वीरता और पराक्रम से मानवीय मूल्यों की रक्षा करते हुए इतिहास के पन्नों में अपनी एक और शौर्यगाथा को दर्ज किया.

President Droupadi Murmu Narendra Modi