/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/02/ORtqresrGUth1rZKvwpK.jpg)
Vikrant Massey: एक्टर विक्रांत मैसी फिल्म 12th फेल में मनोज का किरदार निभा चुके हैं. (Image: instagram.com/vikrantmassey)
Vikrant Massey Net Worth: फिल्म 12th Fail में मनोज का किरदार निभाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के लिए आपने भी थियेटर में तालियां जरूर बजाई होगी. पर्दे पर अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाले विक्रांत बहुत जल्द एक्टिंग को अलविदा कहने वाले हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर किए एक पोस्ट में ऐसा संकेत मिल रहा है. रिटायरमेंट के संकेत दे रहे विक्रांत मैसी के पास कितनी दौलत है? हाल ही में साल 2002 के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) में नजर आए विक्रांत के सिर्फ 37 साल की उम्र में एक्टिंग को अलविदा कहने की वजह क्या है? आइए जानते हैं.
Vikrant Massey Net Worth: विक्रांत कितनी संपत्ति के हैं मालिक
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विक्रांत 20 से 26 करोड़ रुपये (अनुमानित नेट वर्थ) के मालिक हैं. विक्रांत ने अपने सफल एक्टिंग करियर से संपत्ति बनाई है. उनकी कमाई टेलीविजन, वेब सीरीज और बॉलीवुड फिल्मों पर आधारित है. इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं. बताया जा रहा कि विक्रांत एक फिल्म के लिए 1 से 2 करोड़ चार्ज करते हैं. मौजूदा समय में विक्रांत दो फिल्मों - यार जिगरी (Yaar Jigri) और आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustaakhiyan) के लिए शूटिंग कर रहे हैं.
उनके पास Volvo S90, मारुति सुजुकी डिजायर और Ducati Monster है. Volvo S90 की कीमत 60.4 लाख रुपये, मारुति सुजुकी डिजायर की 8.4 लाख और डुकाटी मॉन्स्टर की 12 लाख रुपये से अधिक की है. साल 2007 में विकांत मेस्सी ने डिज़्नी के धूम मचाओ धूम (Dhoom Machao Dhoom) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने बालिका वधू (Balika Vadhu) और धर्म वीर (Dharam Veer) जैसे लोकप्रिय टीवी शो में भी काम किया है. उनकी आदाकारी वाली एंट्री ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful), मिर्जापुर (Mirzapur), और 'क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice)' जैसी ऑनलाइन सीरीज ने ओटीटी प्लेटफार्म पर लोगों का ध्यान खींचा. उन्होंने 'लूटेरा' और 'छपाक' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ काम किया, इसके अलावा कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sensharma) की फिल्म 'ए डेथ इन द गंज (A Death in the Gunj) में भी अभिनय किया और फिर वह अनुराग पाठक की बेस्ट सेलिंग बुक आधारित और विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन वाली फिल्म 12th Fail में नजर आये.
2025 में पर्दे पर आखिरी बार नजर आएंगे विक्रांत
विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर किए एक पोस्ट के जरिए कहा कि पिछले कुछ साल बेहद शानदार रहे. अटूट सपोर्ट और प्यार करने के लिए तहे दिल से शुक्रिया. उन्होंने आगे लिखा कि जैसे-जैसे वक्त गुजर रहा है, मुझे महसूस हो रहा है कि अब एक पति, पिता, बेटे और एक अभिनेता के रूप में घर लौटने वक्त आ गया है. अगले साल यानी 2025 में हम एक दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे. अपनी पोस्ट में उन्होंने पिछली 2 फिल्मों और बीते पलों का जिक्र किया. साथ ही लोगों की ओर से मिले यादगार पलों और ढेरों समर्थन के लिए शुक्रिया भी किया है.
विक्रांत की इस पोस्ट को सोमवार दोपहर 1 बजे तक 1.78 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक और 28 हजार से अधिक लोगों ने शेयर किया है. 10 घंटे पहले की गई इस पोस्ट पर 4800 से अधिक यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं. माना ये भी जा रहा है कि विक्रांत अगले साल से इंस्टाग्राम पर नजर नहीं आएंगे. वह एक्टिंग की दुनिया या इंस्टाग्राम, किसको अलविदा करने वाले हैं, इसकी पुष्टि के लिए इंतजार करना होगा.