scorecardresearch

विराट कोहली बने पिता, अनुष्का शर्मा ने बेटी को दिया जन्म

कोहली ने सोशल मीडिया के जरिये अपने पिता बनने की घोषणा की.

कोहली ने सोशल मीडिया के जरिये अपने पिता बनने की घोषणा की.

author-image
FE Online
New Update
विराट कोहली बने पिता, अनुष्का शर्मा ने बेटी को दिया जन्म

Image Credit: Anushka Sharma/Instagram

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिता बन गये है. उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया. कोहली ने सोशल मीडिया के जरिये अपने पिता बनने की घोषणा की. कोहली ने इस मौके पर खुशी का इजहार करते हुए लोगों की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं. यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह ‘चैप्टर’ अनुभव करने को मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी निजता चाहिए होगी.’’

Advertisment

,

लॉकडाउन में दी थी गुड न्यूज

अनुष्का और विराट ने अपने जल्द ही माता-पिता बनने की खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की थी. कोहली वर्तमान में चल रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही भारत लौट आये थे. उन्होंने एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला के बाद पहले टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई की थी.

Anushka Sharma Virat Kohli