scorecardresearch

ब्रांड वैल्यू के मामले में विराट कोहली सबसे आगे, फिल्मी सितारों को छोड़ा पीछे: रिपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान को लगातार चौथे साल 2020 में सबसे वैल्युएबल सिलेब्रिटी का खिताब मिला है.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान को लगातार चौथे साल 2020 में सबसे वैल्युएबल सिलेब्रिटी का खिताब मिला है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
virat kohli tops the list of brand value of celebrities ahead of akshay kumar ranveer singh shahrukh khan deepika padukone

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान को लगातार चौथे साल 2020 में सबसे वैल्युएबल सिलेब्रिटी का खिताब मिला है.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान को लगातार चौथे साल 2020 में सबसे वैल्युएबल सिलेब्रिटी का खिताब मिला है. उनकी कुल ब्रांड वैल्यू 237.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. इसके बाद दूसरे नंबर पर हिंदी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और तीसरे स्थान पर रणवीर सिंह हैं. टॉप 10 सिलेब्रिटी में केवल कोहली फिल्मी दुनिया से बाहर के व्यक्ति हैं और बाकी नौ लोग फिल्म सितारें हैं. इनमें केवल दो महिलाएं शामिल हैं.

जहां कोहली की ब्रांड वैल्यू समान रही, वहीं टॉप 20 सिलेब्रिटीज ने अपनी कुल वैल्यू का 5 फीसदी गंवाया है. ब्रांड वैल्युएशन में स्पेशलाइज्ड Duff & Phelps ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी. इसमें कहा गया है कि कोहली लगातार चौथे साल सबसे ज्यादा वैल्यू वाले सिलेब्रिटी बने रहे हैं जिनकी ब्रैंड वैल्यू कोविड-19 महामारी के बावजूद 2020 में 237.7 मिलियन पर स्थिर रही है.

अक्षय कुमार दूसरे नंबर पर रहे

Advertisment

अक्षय कुमार को दोबारा दूसरा स्थान मिला और उनकी ब्रांड वैल्यू 118.9 मिलियन डॉलर पर रही, जो 13.8 फीसदी का उछाल है. रणवीर सिंह को दूसरे साल तीसरा स्थान मिला और उनकी ब्रांड वैल्यू 102.9 मिलियन डॉलर रही. एजेंसी ने सिलेब्रिटी ब्रांड वैल्युएशन स्टडी के छठें एडिशन में यह कहा है.

2020 में टॉप 20 सिलेब्रिटीज की कुल ब्रांड वैल्यू 1 अरब डॉलर पर रहने का अनुमान लगाया गया है, जो 2019 से 5 फीसदी गिरी है. स्टडी में कहा गया है कि इसकी वजह महामारी द्वारा सभी कामों में रूकावट लाना है. स्टडी उनके प्रोडक्ट एंडोर्समेंट पोर्टफोलियो में से ली गई गई ब्रांड वैल्यू और संबंधित सोशल मीडिया परफॉर्मेंस पर आधारित है.

US ‘Backs’ Farm Bills: कृषि कानूनों को बाइडेन सरकार का समर्थन, कहा- बढ़ेगी भारतीय बाजार की क्षमता

टॉप 5 में शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण भी शामिल

51.1 मिलियन डॉलर की वैल्युएशन के साथ, शाहरूख खान की रैंकिंग में सुधार आया है और वे चौथे नंबर पर आ गए हैं. जबकि दीपिका पादुकोण पांचवे नंबर पर 50.4 मिलियन डॉलर के साथ हैं. आलिया भट्ट 2019 में सातवें नंबर से बढ़कर अब छठें पर आ गई हैं. उनकी ब्रांड वैल्यू 48 मिलियन डॉलर रही है. आयुष्मान खुराना चार पायदान ऊपर छठें नंबर पर आ गए हैं. उनकी वैल्युएशन 48 मिलियन डॉलर रही. सलमान खान 45 मिलियन डॉलर के साथ आठवें, अमिताभ बच्चन (44.2 मिलियन डॉलर) नौवें और ऋतिक रोशन (39.4 मिलियन डॉलर) 10वें नंबर पर हैं.

Virat Kohli