scorecardresearch

Visakhapatnam crane collapse: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में भीषण हादसा, क्रेन गिरने से 11 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में एक क्रेन ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई है.

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में एक क्रेन ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई है.

author-image
FE Online
New Update
Visakhapatnam crane collapse video 11 persons killed in hindustan shipyard limited accident watch full video

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में एक क्रेन ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई है.

Visakhapatnam crane collapse video 11 persons killed in hindustan shipyard limited accident watch full video आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में एक क्रेन ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई है.

Visakhapatnam crane collapse video: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में एक क्रेन ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई है. ANI ने विशाखापट्टनम के जिला कलेक्टर विनय चन्द के हवाले से यह जानकारी दी है. घटना के बारे में बोलते हुए विजाग के जिला कलेक्टर ने कहा कि एक नई क्रेन को कमीशन किया जा रहा था. पूरे स्तर पर ऑपरेशन करने के लिए ट्रायल रन किया जा रहा था.

मामले में जांच का आदेश

Advertisment

उन्होंने बताया कि उन्होंने मामले में हिंदुस्तान शिपयार्ड से और प्रशासन से एक हाई लेवल कमेटी दोनों से जांच का आदेश दिया है.

दुर्घटना हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के परिसर में हुई. ANI ने इसे सेकर एक वीडियो भी ट्वीट किया है. इसमें दिख रहा है कि एक विशाल क्रेन जिसमें ऊपर रेल जुड़ी है, वह ट्रायल रन के दौरान भारी आवाज के साथ जमीन पर गिर गया.

जून में कोर सेक्टर का उत्पादन 15% घटा, लगातार चौथे महीने आई गिरावट

मुख्यमंत्री ने दिया तुरंत कार्रवाई का निर्देश

विनय चंद ने कहा कि पीड़ितों में से चार हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के कर्मचारी थे और बाकी बचे लोग एक कॉन्ट्रैक्टिंग एजेंसी से थे. ऐसा कहा जा रहा है कि यह हिंदुस्तान शिपयार्ड में इस तरह की पहली दुर्घटना है.

पुलिस कमीश्नर आरके मीणा ने पीटीआई को बताया कि दुर्घटना उस समय हुई, जब पीड़ित क्रेन को खड़ा करने में लगे थे.

इस हादसे के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाय एस जगनमोहन रेड्डी ने विशाखापट्टनम के जिला कलेक्टर और शहर के पुलिस कमीश्नर को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय से यह जानाकरी मिली.