scorecardresearch

Vishwakarma Scheme: ओबीसी समुदाय को नई ताकत देने की तैयारी, 17 सितंबर को ‘विश्वकर्मा योजना’ होगी लॉन्च, पीएम मोदी ने लाल किले से किया एलान

Vishwakarma Yojana: पीएम मोदी ने ओबीसी समुदाय के सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल वाले लोगों को नई ताकत देने के लिए करीब 13 से 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से विश्वकर्मा योजना प्रारंभ की जाएगी. यह स्कीम 17 सितंबर 2023 को लॉन्च होगी.

Vishwakarma Yojana: पीएम मोदी ने ओबीसी समुदाय के सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल वाले लोगों को नई ताकत देने के लिए करीब 13 से 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से विश्वकर्मा योजना प्रारंभ की जाएगी. यह स्कीम 17 सितंबर 2023 को लॉन्च होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
I-Day celebrations at Red Fort

Independence Day: 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से देश के लोगों को संबोधित किया. (PTI Photo/Atul Yadav)

Vishwakarma Scheme: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कई समुदायों को नई ताकत देने के लिए अगले महीने विश्वकर्मा जयंती (17 सितंबर) के मौके पर ‘विश्वकर्मा योजना’ आरंभ की जाएगी. उन्होंने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना भारत के लाखों व्यवसायियों और कारीगरों के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगी. प्रधानमंत्री ने सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पेशेवर कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन कामों में लगे ज्यादातर लोग ओबीसी समुदाय से हैं.

15 हजार करोड़ की लागत से शुरू होगी विश्वकर्मा योजना: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा कि पारंपरिक कौशल वाले लोगों को नई ताकत देने के लिए, आने वाली विश्वकर्मा जयंती पर करीब 13 से 15 हजार करोड़ रुपये से विश्वकर्मा योजना प्रारंभ की जाएगी. पीएम ने कहा कि सरकार इस योजना के जरिए पारंपरिक कौशल वाले लोगों को मदद पहुंचाएगी. इसमें सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल वाले लोगों को शामिल किया जाएगा और उन तक सहायता पहुंचाई जाएगी.

Advertisment

Also Read: Independence Day: लाल किले से पीएम मोदी ने गिनाईं अपनी उपलब्धियां, संबोधन के दौरान कही ये 25 बड़ी बातें

आजादी की 76वीं सालगिरह के मौके पर देश के लोगों को संबोधित करते हुए मंगलवार को लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा, 5 साल के मेरे कार्यकाल में साढ़े 13 करोड़ मेरे गरीब भाई-बहन गरीबी की जंजीरों को तोड़कर निओ मिडिल क्लास में आए हैं. जीवन के इससे बड़ा कोई संतोष नहीं होता. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद एक नई विश्व व्यवस्था, एक नया भू-राजनीतिक समीकरण बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. भू-राजनीति की परिभाषा बदल रही है. आज नई विश्व व्यवस्था को आकार देने में 140 करोड़ लोगों की क्षमता देखी जा सकती है.

Narendra Modi Independence Day