/financial-express-hindi/media/post_banners/ETSfQHZh2HIzq4IWMEta.jpg)
विस्तारा एयरलाइंस अपनी 5वीं सालगिरह पर सेल लेकर आई है
/financial-express-hindi/media/post_attachments/QJVQ6NQORASgVKf7yKgF.jpg)
अगर आपको आने वाले दिनों में हवाई सफर करना है, तो आपके पास बेहतरीन मौका है. विस्तारा एयरलाइंस अपनी 5वीं सालगिरह पर सेल लेकर आई है. इस सेल में टिकट की शुरूआती कीमत 995 रुपये है. यह सेल 9 दिसंबर से शुरू है और आप इसमें 10 जनवरी की आधी रात तक टिकट बुक करा सकते हैं. किराये पर सेल हवाईजहाज के तीनों क्लास और घरेलू और विदेशी नेटवर्क पर उपलब्ध है. सेल में घरेलू उड़ानों के लिए इकॉनोमी क्लास का किराया 995 रुपये, प्रीमियम इकॉनोमी क्लास का 1,995 रुपये और बिजनेस क्लास का किराया 5,555 रुपये से शुरू है.
वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में इकॉनोमी क्लास के लिए शुरुआती किराया 14,555 रुपये, प्रीमियम इकॉनोमी क्लास के लिए 19,995 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 35,555 रुपये है. इन किरायों में सभी टैक्स और फीस शामिल है. इस सेल में आप 25 जनवरी से 30 सितंबर 2020 तक सफर करने के लिए टिकट बुक करा सकते हैं.
इस सेल में छूट घरेलू उड़ानों में वन वे ट्रैवल के लिए है और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में रिटर्न ट्रैवल के लिए उपलब्ध है. इन किरायों के साथ किसी वाउचर को नहीं जोड़ा जा सकता है. डिस्काउंट में लिए किराये पर रिफंड नहीं मिलेगा. हालांकि, टैक्स पर पूरा रिफंड मिलेगा.
इन रूट्स पर ऑफर
सेल में सबसे कम डिब्रूगढ़-बागडोगरा रूट के लिए शुरूआती किराया 995 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई-दिल्ली पर शुरुआती किराया 3,555 रुपये, चेन्नई- मुंबई पर 2,055 रुपये, दिल्ली-अहमदाबाद पर 2,055 रुपये, दिल्ली-अमृतसर पर 2,255 रुपये, दिल्ली-बेंगलुरू पर 3,355 रुपये, दिल्ली-चंडीगढ़ पर 1,255 रुपये, दिल्ली-गोवा पर 3,555 रुपये और दिल्ली-कोलकाता के लिए शुरुआती किराया 2,605 रुपये है.
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में दिल्ली-बैंकॉक पर शुरुआती किराया 14,995 रुपये, दिल्ली-सिंगापुर पर 20,495 रुपये, मुंबई-कोलंबो पर 14,555 रुपये, मुंबई-दुबई पर 18,555 रुपये और मुंबई-सिंगापुर पर 21,995 रुपये शुरुआती किराया है.
मध्य एशिया में तनाव: DGCA का एयरलाइन्स को निर्देश, यात्री सुरक्षा के लिए उड़ानों के बदलें रूट
कैशबैक ऑफर भी मौजूद
सस्ते किराये के अलावा सेल में कैशबैक ऑफर्स भी मौजूद हैं जिसमें आप टिकट बुकिंग के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा या RBL बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको फायदा मिलेगा. घरेलू बुकिंग में वन-वे में 500 रुपये और राउंड ट्रिप की फ्लाइट्स पर 1000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय बुकिंग में वन-वे पर 1000 रुपये और राउंड ट्रिप फ्लाइट्स पर 2000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है.
सेल में टिकट बुकिंग के लिए आपको एयरलाइन की वेबसाइट www.airvistara.com पर जाना होगा. इसके अलावा आप विस्तारा के iOS और एंड्रॉयड मोबाइल ऐप्स या विस्तारा के एयरपोर्ट टिकट ऑफिस (ATOs) के जरिए भी टिकट बुक करा सकते हैं. विस्तारा के कॉल सेंटर, ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी और ट्रेवल एजेंट के जरिए भी सेल में टिकट बुक करा सकते हैं. सेल में सीट सीमित हैं और यह पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ही बुकिंग के लिए मिलेंगी.