/financial-express-hindi/media/post_banners/8IwmKeliWgCC3Fcbbpfm.jpg)
FM Nirmala Sitharaman announcement for Agriculture sector: घरेलू कृषि उत्पादों को ब्रांड बनाने और दुनियाभर में पॉपुलर करने के लिए सरकार फेमस फूड प्रोडक्ट्स के लिए क्लस्टर बनाएगी.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/8XpmhMlk9kjG9I91EdZY.jpg)
FM Nirmala Sitharaman announcement for the agriculture: सरकार ने अब घरेलू कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने पर फोकस किया है. घरेलू कृषि उत्पादों को ब्रांड बनाने और दुनियाभर में पॉपुलर करने के लिए सरकार फेमस फूड प्रोडक्ट्स के लिए क्लस्टर बनाएगी. ये क्लस्टर अलग अलग राज्यों में बनाए जाएंगे, जहां का जो उत्पाद पॉपुलर होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इसी क्रम में असंगठित फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए सरकार ने 10 हजार करोड़ का प्रावधान किया है.
2 लाख यूनिट्स को फायदा
फेमस फूड प्रोडक्ट्स के लिए क्लस्टर बनाए जाने और फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स के लिए फंड मिलने से करीब 2 लाख यूनिट्स को फायदा मिलने की उम्मीद है. वित्त मंत्री के अनुसार देश में अलग अलग राज्यों में अलग अलग कृषि उत्पाद पॉपुलर हैं. कहीं हल्दी तो कहीं मसाले तो कहीं आम ते कहीं सेब या मखाना या अन्य कृषि उत्पाद. यूपी का आम, जम्मू एंड कश्मीर की केसर, आंध्र प्रदेश की मिर्च, तमिलनाडु की हल्दी पॉपुलर हैं. इसे देखते हुए क्लस्टर तैयार किए जाने की योजना बनाई जाएगी. इससे लोकल कृषि उत्पाद को पहचान दिलाने और ब्रांड बनाने में मदद मिलेगी.
पीएम ने लोकल को बढ़ावा देने की बात कही थी
पीएम मोदी ने हाल ही वोकल फॉर लोकल की बात कहते हुए घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने की बात कही थी. उनका कहना था कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए लोकल प्रोडक्ट को बढ़ावा देना होगा. उन्होंने नागरिकों से अपील की थी कि लोकल के लिए वोकल भी बनें. अब सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के तहत दिए जाने वाले राहत पैकेज में इस योजना के लिए काम करना शुरू कर दिया है.