scorecardresearch

अवारा कुत्तों ने ली वाघ बकरी चाय के मालिक की जान! मॉर्निंग वाक पर निकले पराग पर जानवरों के झुंड ने कर दिया था हमला

Parag Desai passes away: वाघ बकरी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई का रविवार को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 49 साल के थे.

Parag Desai passes away: वाघ बकरी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई का रविवार को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 49 साल के थे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Wagh Bakri Group, Parag Desai

Wagh Bakri Group, Parag Desai: वाघ बकरी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई. (Express Photo)

Wagh Bakri Group's Parag Desai passes away days after attack by stray dogs: वाघ बकरी ग्रुप (Wagh Bakri Group) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई (Parag Desai) का रविवार को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. पराग की मौत के लिए आवारा कुत्तों को जिम्मेदार बताया गया है. करीबियों ने बताया है कि 15 अक्टूबर को गिरने के बाद कुत्तों के हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान पराग देसाई को ब्रेन हेमरेज हुआ. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आवारा कुत्तों ने ले ली जान

हर रोज की तरह 15 अक्टूबर की सुबह पराग देसाई सैर पर यानी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. रास्ते में आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक उन पर हमला कर दिया. जान बचाने के लिए भागे पराग फिसलकर सड़क पर गिर गए और इसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इलाज के लिए पराग को अस्पतार ले जाया गया. करीब एक हफ्ते बाद अब वह नहीं रहे.

Advertisment

Also Read: Apple MacBook Pro, iMacs: अक्टूबर के अंत तक लॉन्च होगा ऐपल का नया मैकबुक प्रो और आईमैक! चेक डिटेल

अहमदाबाद में किया गया अंतिम संस्कार

पराग देसाई को पिछले हफ्ते हास्पिटल में भर्ती कराया गया था. हास्पिटल के सूत्रों ने बताया कि आवारा कुत्तों ने पराग का पीछा किया, जिसके बाद वह सड़क पर गिर गए. इस हादसे के बाद उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया. सूत्रों ने बताया कि खराब स्वास्थ्य के चलते रविवार देर रात उनका निधन हो गया. वाघ बकरी ग्रुप के कई कर्मचारी, परिवार के सदस्य, ट्रेड और इंडस्ट्री जगत के कई दिग्गज अहमदाबाद के थलतेज श्मशान घाट पहुंचे, जहां सोमवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया.

पारंपरिक बिजनेस संभाल रहे थे पराग

वाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई 49 साल के थे. पराग देसाई परिवार की चौथी पीढ़ी के सदस्य थे, जो 1892 में नरनदास देसाई (Narandas Desai) द्वारा बनाई गई कंपनी के बिजनेस को मैनेज करते थे.

Ahmedabad