/financial-express-hindi/media/post_banners/sfq6Up8hXYdQuCzLCuQp.jpg)
Weather Update: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का क्लाइमेट काफी ह्यूमिड हो चुका था.
Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को देश भर के कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. देश की राजधानी दिल्ली में कल में झमाझम बारिश हुई हुई. दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में यह हल्की बारिश 20 सितंबर तक जारी रहने की उम्मीद है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का क्लाइमेट काफी ह्यूमिड हो चुका था ऐसे दिल्लीवासियों को कुछ दिनों तक राहत की सांस ले सकते हैं.
दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वाह्न में सामान्य रूप से बादल छाए रहने, अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश या बिजली गिरने और तेज हवाएं (गति 30-40 किमी प्रति घंटे) रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे उमस भरे मौसम से राहत मिली. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव देखा गया.
हिमाचल प्रदेश
मौसम कार्यालय ने छह जिलों - मंडी, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसने 21 सितंबर तक क्षेत्र में बारिश की भी भविष्यवाणी की है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम बारिश या बर्फबारी होगी. राज्य की निचली और मध्य पहाड़ियों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
जम्मू और कश्मीर
मौसम कार्यालय ने कश्मीर संभाग में छिटपुट हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने और जम्मू संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। शुक्रवार को घाटी में लू जैसे हालात देखने को मिले. र्म मौसम ने घाटी में पर्यटकों का मनोबल भी गिरा दिया है. शुक्रवार को देश भर के शीर्ष पांच वर्षा केंद्रों पर अच्छी खासी बारिश हुई.
मध्य भारत
मध्य प्रदेश और विदर्भ में 14 से 17 सितंबर तक और छत्तीसगढ़ में 14 से 16 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 14 और 15 सितंबर को छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में, 15 से 17 सितंबर तक पश्चिमी मध्य प्रदेश में और 15 और 16 सितंबर को विदर्भ में भारी बारिश संभव है.
उत्तर पश्चिम भारत
उत्तराखंड में 14 से 16 सितंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छिटपुट बारिश की उम्मीद हो सकती है. जम्मू संभाग में 14 सितंबर को इन स्थितियों का अनुभव हो सकता है, जबकि दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में 15 सितंबर को ये स्थिति देखने को मिलेगी. पूर्वी राजस्थान में 14 से 17 सितंबर तक मौसम का यही मिजाज रहने की संभावना है, 16 सितंबर को कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
दक्षिण भारत
14 और 15 सितंबर को तेलंगाना में और साथ ही 14 सितंबर को केरल में हल्की से मध्यम वर्षा और व्यापक कवरेज की उम्मीद है. 14 सितंबर को तेलंगाना में भी बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.