/financial-express-hindi/media/post_banners/BWPcGb2m7ZQqA3Pha0gB.jpg)
Weather Update: कई जगहों पर जलजमाव की समस्या भी देखने को मिल रही है. (Representational)
Weather Update: आज यानी गुरुवार को दिल्ली की सुबह बारिश की फुहारों के बीच हुई. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. दिल्ली में शुक्रवार को भी बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. आईएमडी ने शनिवार यानी 8 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी में तेज हवाओं (20-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ मध्यम बारिश की चेतावनी देते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है. आज सुबह नोएडा और गाजियाबाद सहित एनसीआर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई. कई जगहों पर जलजमाव की समस्या भी देखने को मिल रही है.
मौसम रहेगा सुहाना
दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम हो गया. एक अनुमान के मुताबिक आज शहर में करीब 5 मिमी बारिश दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शहर और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों में और बारिश की भविष्यवाणी की है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
Also Read: Twitter: ट्विटर चलाने में अब नहीं आ रहा मजा? ये हैं इसके 5 बेस्ट अल्टरनेटिव
AQI में आया सुधार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे AQI 81 (संतोषजनक श्रेणी) था. 0 और 50 के बीच एक AQI को "अच्छा", 51 और 100 के बीच "संतोषजनक", 101 और 200 के बीच "मॉडरेट", 201 और 300 के बीच "खराब", 301 और 400 के बीच "बहुत खराब", और 401 और 500 के बीच "गंभीर" माना जाता है. आईएमडी बुलेटिन में कहा गया है कि सुबह 8.30 बजे ह्यूमिडिटी 83 फीसदी थी.
इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी
दूसरी तरफ आईएमडी ने 6 जुलाई को महाराष्ट्र के चार जिलों - सतारा, पुणे, रत्नागिरी और रायगढ़ में अत्यधिक भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है. वहीं, 6 जुलाई को कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में और 7 और 8 जुलाई को गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 7 जुलाई के लिए गुजरात के अमरेली, भावनगर और आनंद के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है, जबकि 8 जुलाई के लिए कच्छ और जामनगर के लिए भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है.