scorecardresearch

IMD: दिल्ली सहित इन 5 राज्यों में 26 मई तक रेड अलर्ट, 47°C के पार जा सकता है पारा

कोरोना वायरस के बीच देश में गर्मी का भी सितम बढ़ रहा है. रविवार को राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में पारा 45 से 45.6 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया.

कोरोना वायरस के बीच देश में गर्मी का भी सितम बढ़ रहा है. रविवार को राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में पारा 45 से 45.6 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया.

author-image
FE Online
New Update
imd, delhi weather, red alert, churu, skymet

Most parts of north India are reeling under sweltering heatwave. Rajasthan's Churu is simmering at 50 degrees Celsius.

IMD heat waves red alert in 5 states including Delhi, hottest place in India, top 10 hot place in India, temperature rose in India, Delhi, Rajasthan, Punjab, haryana, Telangana, heat waves, rail, skymet, IMD कोरोना वायरस के बीच देश में गर्मी का भी सितम बढ़ रहा है. रविवार को राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में पारा 45 से 45.6 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया.

कोरोना वायरस के बीच देश में गर्मी का भी सितम बढ़ रहा है. रविवार को राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में पारा 45 से 45.6 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. राजस्थान, हरियाणा और पंजाब भी ही यही हाल हो रहा है. फिलहाल भारत मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के इन 5 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. यह अलर्अ 25 और 26 मई दोनों दिन के लिए है. इस दौरान इन इलाकों में लोगों से बेवजह घर से बाहर निकलने से माना किया गया है. माना जा रहा है कि आज कल में यहां पारा 46 डिग्री को भी पार कर जाएगा.

इन 5 राज्यों के लिए रेड अलर्ट

Advertisment

दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाइन क्षेत्रों के लिए आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि इन इलाकों में गर्मी से खतरा बढ़ इसके बचाव के उपाय करने जरूरी हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों में कुछ हिस्सों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस गर्मी के मौसम में पहली बार है जब लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार गर्मी से राहत सिर्फ 28 मई के बाद ही मिल सकती है जब पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश हो सकती है.

इन इलाकों में चल रही हैं गर्म हवाएं

आईएमडी ने 27 मई तक का जो अनुमान दिया है, उसके अनुसार राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना के कई इलाकों में गर्म हवाओं की स्थिति बनी रहेगी. छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश में भी 26 जून तक गर्म हवाओं का अनुमान जारी किया गया है.

देश के सबसे गर्म 10 स्थान

मौसम के बारे में अनुमान बताने वाली स्काईमेट की वेबसाइट के अनुसार 24 मई को ये 10 जगह देश के सबसे गर्म स्थान रहे.

पिलानी (राजस्थान): 46.7 डिग्री सें

चुरू (राजस्थान): 46.6 डिग्री सें

नागपुर (महाराष्ट्र): 46.5 डिग्री सें

हिसार (हरियाणा): 46.1 डिग्री सें

झांसी (उत्तर प्रदेश): 46.1 डिग्री सें

नावगांग (मध्य प्रदेश): 46.1 डिग्री सें

अकोला (महाराष्ट्र): 46.0 डिग्री सें

खजुराहो (मध्य प्रदेश): 46.0 डिग्री सें

ग्वालियर (मध्य प्रदेश): 45.9 डिग्री सें

कोटा (राजस्थान): 45.9 डिग्री सें

Weather