/financial-express-hindi/media/post_banners/kNJuL4qNN3nIpWUEsu9Q.jpeg)
Delhi colder than Dehradun, Nainital and Dharamsala : दिल्ली की सर्दी ने देश के कई पहाड़ी इलाकों को भी पीछे छोड़ दिया है. (Photo : Indian Express)
Delhi colder than Dehradun, Nainital and Dharamsala : दिल्ली की सर्दी ने देश के कई पहाड़ी इलाकों को भी पीछे छोड़ दिया है. मंगलवार को देश की राजधानी में तापमान का पारा देहरादून, नैनीताल और धर्मशाला जैसे हिल-स्टेशन्स से भी नीचे चला गया. इतना ही नहीं, हाई विंडचिल फैक्टर (High Windchill Factor) के कारण भी दिल्ली के लोगों को ज्यादा ठंड महसूस हो रही है. विंडचिल फैक्टर अधिक होने का मतलब ये है कि हवा के संपर्क में आने पर शरीर का तापमान काफी तेजी से गिरता है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर पश्चिम से आने वाली सर्दी हवाओं के कारण दिल्ली समेत देश के उत्तरी इलाकों में अचानक सर्दी बढ़ गई है.
दिल्ली में अचानक क्यों गिरा पारा?
दिल्ली के सफदरजंग में रिकॉर्ड टेंपरेचर के मुताबिक मंगलवार को राजधानी में मिनिमम टेंपरेचर यानी कम से कम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से कम है. दिलचस्प बात यह है कि इसके मुकाबले मंगलवार को देहरादून का मिनिमम टेंपरेचर 7 डिग्री सेल्सियस, नैनीताल का 7.2 डिग्री सेल्सियस और धर्मशाला का 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर पश्चिम से आने वाली सर्द हवाओं के कारण दिन के तापमान में तेजी से गिरावट आई है. इसके साथ ही फॉग यानी कोहरे के कारण धूप भी अच्छी तरह नहीं निकल रही, जिससे सर्दी ज्यादा महसूस हो रही है. स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के महेश पालावत के मुताबिक देश के पहाड़ी इलाकों में 25 और 26 दिसंबर को ताजा बर्फबारी हुई है और उत्तर-पश्चिम से आने वाली सर्द हवाएं इसके असर को मैदानी इलाकों तक पहुंचा रही हैं.
हरियाणा, पंजाब, राजस्थान का भी सर्दी से बुरा हाल
कोहरे के कारण उत्तर-पश्चिमी भारत के कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम रही. मंगलवार को दिल्ली में विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर रही, जिसके कारण रोड ट्रैफिक के अलावा ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पंजाब और हरियाणा के बड़े इलाकों में कई दिनों से घना कोहरा बना हुआ है. हरियाणा के नरनौल में तो मंगलवार को तापमान गिरकर 1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. पंजाब के बठिंडा में तापमान 1.4 डिग्री और अमृतसर में 5 डिग्री सेल्सियस रहा. राजस्थान में भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है. हालांकि क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने बुधवार को मिनिमम और मैक्सिमम टेंपरेचर में मामूली सुधार आने की उम्मीद जाहिर की है.
Also Read : Box Office 2022: फिल्मों ने 1162% तक कमाया मुनाफा, लो बजट मूवीज का कमाल, लिस्ट में दृश्यम-2 से लेकर कांतारा तक