/financial-express-hindi/media/post_banners/D16BugK5JeDL9mc3EFBo.jpg)
Weather Update:लगातार बारिश के कारण हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे ग्रेटर नोएडा में कई घर और सड़कें जलमग्न हो गईं. (PTI Photo/Manvender Vashist Lav)
Weather Update: दिल्ली में बुधवार सुबह-सुबह भारी बारिश हुई, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया. सुबह-सुबह बारिश होने से यातायात प्रभावित भी हुआ, जिससे ऑफिस जाने वाले लोगों कप कई तरह के परेशानियों के सामना करना पड़ा. दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद के कुछ हिस्सों में भी बुधवार तड़के बारिश हुई. नोएडा में भी आज स्कूल बंद हैं. दिल्ली एनसीआर के अलावा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में बुधवार को भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. IMD ने इन राज्यों में अलर्ट भी जारी किया है.
#WATCH | Noida, UP: Due to an increase in the water level of Hindon River, the area near Ecotech 3 got submerged due to which many vehicles got stuck. pic.twitter.com/a5WOcLCH02
— ANI (@ANI) July 25, 2023
यमुना खतरे के निशान के नीचे
लगातार बारिश के कारण हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे ग्रेटर नोएडा में कई घर और सड़कें जलमग्न हो गईं. कई लोगों ने सड़कों पर भारी पानी भर जाने और लंबी ट्रैफिक कतारों के कारण अपनी परेशानियां साझा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में यमुना खतरे के निशान से महज कुछ सेंटीमीटर नीचे बह रही है. मंगलवार रात 10 बजे पुराने यमुना पुल के पास यमुना का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर के मुकाबले 205.24 मीटर दर्ज किया गया. शाम सात बजे यह 205.32 मीटर था.
मुंबई में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट
दूसरी तरफ, मौसम विज्ञान विभाग ने 26 जुलाई के लिए रायगढ़, पुणे, सतारा और रत्नागिरी जिलों में 'रेड' अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मुंबई, पालघर और ठाणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी मुंबई की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "उत्तरी आंध्र और ओडिशा तट पर एक दबाव बनने की उम्मीद है. इससे मुंबई में मानसून की बारिश तेज हो जाएगी. इसलिए, हमने ऑरेंज अलर्ट बुधवार तक बढ़ा दिया है." इसके अलावा, मौसम विशेषज्ञों और मौसम विज्ञानियों ने भारी बारिश के लिए उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हो रहे कई कम दबाव वाले क्षेत्रों को भी जिम्मेदार ठहराया है. इस बीच, अधिकारियों ने 'रेड अलर्ट' के बीच रायगढ़ में स्कूलों और कॉलेजों के लिए दो दिनों की छुट्टी की घोषणा की है.
Also Read: Chandrayan-3: कहां तक पहुंचा चंद्रयान-3, इसरो मिशन के हाथ लगी ये बड़ी सफलता
कर्नाटक में बाढ़ का खतरा
कर्नाटक में उत्तर कन्नड़ और चिकमगलूर में रेड अलर्ट जारी किया गया है और बेलगाम, शिमोगा और उडुपी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि आईएमडी ने अचानक बाढ़ बुलेटिन जारी किया है, जिसमें तटीय कर्नाटक और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में संभावित बाढ़ की चेतावनी दी गई है.