scorecardresearch

IMD Alert! इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी किया 'येलो अलर्ट'

Weather Updates: मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई है.

Weather Updates: मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Weather: Monsoon rains in Patna

शुक्रवार को पटना में मानसून की बारिश के बाद जलजमाव वाली सड़क से गुजरते यात्री. (PTI Photo)

Weather Forecast: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश और तूफान आने की संभावना है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इसकी जानकारी दी है. आईएमडी ने अपने सुबह के बुलेटिन में बताया कि अगले 2 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों यानी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. मध्यम से भारी बारिश के बीच मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है जो शुक्रवार को भी जारी रहने की उम्मीद है. आईएमडी के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की उम्मीद है.

दिल्ली में सामान्य से नीचे दर्ज किया गया पारा

दिल्ली में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गुरुवार को पारा बढ़कर अधिकतम 34.2 डिग्री सेल्सियस हो गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली स्थित सफदरजंग मौसम स्टेशन ने गुरुवार सुबह 5:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 20.8 मिमी बारिश दर्ज की. आईएमडी द्वारा शुक्रवार सुबह 8:30 बजे रिलेटीव ह्यूमेडिटी 92 प्रतिशत दर्ज की गई.

Advertisment

Also Read: बाजार में रैली जारी: BSE लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप अबतक हाइएस्‍ट लेवल पर, निवेशकों ने 1 दिन में कमाए 1.8 लाख करोड़

देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना

अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा में हल्की या मध्यम से व्यापक वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इस बीच अगले 4 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में हल्की या मध्यम से व्यापक वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 2 जुलाई तक उत्तरी गुजरात तट के आसपास या उसके आसपास न जाएं. आईएमडी ने अगले चार दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के साथ व्यापक रूप से हल्की या मध्यम बरसात का संभावना जताई है.

पटना में जलजमाव, जारी रहेगी भारी बारिश

आईएमडी के मौसम बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को बिहार में भारी बारिश होने की संभावना है. लगातार हो रही झमाझम बारिश से बिहार के कई हिस्सो में जलजमाव हो गया है. राज्य की राजधानी पटना में गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 5 सेमी बारिश हुई. शुक्रवार को पटना में मानसून की बारिश के बाद जलजमाव वाली सड़क से यात्री गुजरते हुए देखे जा रहे हैं.

मुंबई के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

कोलाबा स्थित मौसम वेधशाला के अनुसार शुक्रवार सुबह 8:30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में मुंबई में 30 मिमी बारिश हुई. शुक्रवार के लिए शहर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. "शहर और उपनगरों में आज मध्यम बारिश के साथ अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना" है. मुंबई में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.

India Meteorological Department Uttar Pradesh Himachal Pradesh Rajasthan Imd Uttarakhand Delhi