scorecardresearch

Abhinandan: वतन लौट आए अभिनंदन, पूरे देश ने किया 'हार्दिक अभिनंदन'

Abhinandan Varthaman : विंग कमांडर अभिनंदन अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए भारत लौट आए.

Abhinandan Varthaman : विंग कमांडर अभिनंदन अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए भारत लौट आए.

author-image
FE Online
New Update
Abhinandan, Abhinandan Varthaman, IAF Pilot, Wing Commander, Indian Air Force, Pakistan, POK Attack, Terror Attack, F16, Pulwama Attack, Bagha Border, विंग कमांडर अभिनंदन, अभिनंदन

विंग कमांडर अभिनंदन

Abhinandan, Abhinandan Varthaman, IAF Pilot, Wing Commander, Indian Air Force, Pakistan, POK Attack, Terror Attack, F16, Pulwama Attack, Bagha Border, विंग कमांडर अभिनंदन, अभिनंदन विंग कमांडर अभिनंदन

सीमा पर तनातनी के बीच आखिरकार भारत के दबाव के आगे पाकिस्तान झुक गया और भारतीय जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंप दिया. घंटों इंतजार के बाद शुक्रवार रात करीब 9.20 बजे अटारी बॉर्डर पर भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों और बीएसएफ ने अभिनंदन को रिसीव किया. हालांकि, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. उसने कागजी कार्रवाई के नाम पर अभिनंदन को लौटाने में घंटों की देरी की. पाक की तरफ से कई बार भारतीय पायलट को लौटाने का समय बदला गया. अभिनंदन के अभिनंदन के लिए अटारी बॉर्डर पर सुबह से लोगों का हुजूम उमड़ा था.

Advertisment

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत किया है.

बता दें कि भारत के संभावित एक्शन से घबराए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अभिनंदन को रिहा करने का एलान किया था. काबिलेगौर और काबिलेफख्र है कि दुश्मन के कब्जे में होने के बाद भी अभिनंदन ने पूरे साहस और मजबूती के साथ पाकिस्तानी अफसरों के सवालों का जवाब उतना ही दिया, जितना जेनेवा कन्वेंशन के तहत ऐसे समय में दिया जाना चाहिए.

दुनिया के सामने इमेज सुधारने का पाक का दांव गया बेकार

पाकिस्तान ने बीटिंग रिट्रीट के दौरान अभिनंदन को सौंपने का दांव चला था, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया. दरअसल, पाकिस्तान दुनिया के सामने अपनी अच्छी इमेज दिखाना चाहता था. पाकिस्तान के ना—पाक इरादे भांपते हुए भारत सरकार ने शुक्रवार शाम में होने वाली बीटिंग रिट्रीट को ही कैंसल कर दिया।

जाबांज अभिनंदन ने मिग-21 बाइसन से मार गिराया एफ-16

जैश के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी विमानों ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. जवाबी कार्रवाई के दौरान अभिनंदन के मिग-21 बाइसन ने पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया. हमले में उनका मिग-21 विमान भी क्रैश हो गया और अभिनंदन पैराशूट की मदद से नीचे उतरे लेकिन वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में उतरे. जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को हिरासत में ले लिया था.

बता दें, अभिनंदन के परिवार का सेना से गहरा नाता रहा है. उनके पिता सिम्हाकुट्टी वर्तमान एयर मार्शल के पद से रिटायर हुए थे. उन्होंने 1999 के करगिल युद्ध में हिस्सा लिया था. वह ईस्टर्न एयर कमान के हेड रह चुके हैं.

मोदी बोले- वेलकम विंग कमांडर अभिनंदन!

अभिनंदन की वापसी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें साहस का अप्रतिम उदाहरण करार दिया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'वेलकम विंग कमांडर अभिनंदन! आपके अदम्य साहस पर राष्ट्र को गर्व है. हमारी सशस्त्र सेनाएं 130 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा हैं. वंदे मातरम.'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर ट्वीट किया, 'विंग कमांडर अभिनंदन का घर में स्वागत है. आपकी कर्तव्यनिष्ठा, साहस और वीरता पर भारत को गर्व है. आपको और पूरी एयर फोर्स को भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'

विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'विंग कमांडर अभिनंदन, आपके आत्मविश्वास, प्रताप और बहादुर ने हम सभी को गर्व से भरने का काम किया है.'

Abhinandan पर भारत ने दिया था कड़ा संदेश

इसके पहले पाकिस्तान ने अभिनंदन को छोड़े जाने पर भारत से बातचीत की शर्त रखी थी. लेकिन जानकारी के मुताबिक भारत के विदेश मंत्रालय ने पायलट को लेकर पाकिस्तान के इस आफर का स्वागत नहीं किया है. विदेश मंत्रालय की ओर से साफ किया गया है कि पायलट को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. बल्कि पाकिस्तान से कड़े शब्दों में कहा गया है कि वह तुरंत गिरफ्तार किए गए पायलट को रिहा करे. अगर पायलट को कुछ हुआ तो भारत कड़ा एक्शन लेगा.