/financial-express-hindi/media/post_banners/NK2bJCb6Y070fxPwmkYf.jpg)
Assembly Election 2nd Phase: पश्चिम बंगाल और असम में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है.
Assembly Election 2021 Updates in Hindi: पश्चिम बंगाल और असम में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हुए. बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों पर आज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM मशीन में कैद हो गया. सबसे ज्यादा चर्चा बंगाल की नंदीग्राम सीट की है. इस प्रोफाइल सीट से टीएमसी की ममता बनर्जी और बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी आमने सामने हैं. चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. बंगाल की 30 सीटों पर 19 महिलाओं समेत कुल 171 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं आसाम की 39 सीटों से 26 महिलाओं समेत 345 उम्मीदवार मैदान में हैं.
बंगाल में 30 सीटों पर मतदान
दूसरे चरण में आज पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. इस दौरान 75,94,549 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिनमें 38,80,955 पुरुष वोटर और 37,13,508 महिलाएं वोटर हैं. दूसरे चरण के मतदान के लिए पश्चिम बंगाल में 10,620 पोलिंग स्टेशन बनाए गए जिनमें 2280 से ज्यादा पोलिंग बूथ को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया.
असम में 39 सीटों पर मतदान
असम की 39 सीटों पर भी मतदान हुआ, जहां करीब 73.44 लाख मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग किया. इसमें 37,34,544 पुरुष वोटर और 36,09,966 महिला वोटर हैं.