scorecardresearch

Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल में 77.68% मतदान, असम में सबसे ज्यादा 82.29% वोट पड़े

Assembly Elections Updates: पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं.

Assembly Elections Updates: पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं.

author-image
FE Online
New Update
Assembly Elections Updates

Assembly Elections Updates: पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं.

Assembly Elections Updates: पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. मंगलवार यानी 6 अप्रैल को पश्चिम बंगाल और असम में तीसरे चरण का मतदान हुआ. वहीं तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में भी वोटिंग हुई. इन सभी 5 राज्यों में कुल 475 विधानसभा सीटो के लिए वोट डाले गए. पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों में भारी मतदान की अपील की है. मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं जिससे कि वोटिंग के दौरान लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो. इन सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 2 मई को एक साथ ही आएंगे.

असम में 80% से अधिक और बंगाल में 78% मतदान

शाम 07:11 तक असम में में 82.29%, केरल में 70.04%, पुड्डुचेरी में 78.13%, तमिलनाडु में 65.11% और पश्चिम बंगाल में 77.68%फीसदी मतदान हुआ.

तमिलनाडु: डीएमके सांसद के कनिमौझी ने पीपीई किट पहन किया मतदान

Advertisment

डीएमके सांसद के कनिमौझी कोरोना पॉजिटिव हैं जिसके चलते उन्होंने चेन्नई के मैलापोर में एक पोलिंग स्टेशन पर पीपीई किट पहन मतदान किया. चुनाव आयोग ने शाम 6 और 7 बजे के बीच कोरोना पॉजिटिव लोगों को मतदान की मंजूरी दी थी.

पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के चुनाव में शाम 7.11 बजे तक 77.68% मतदान हुआ. इससे पहले ईवीएम विवाद में बीजेपी ने चुनाव आयोग से जांच की मांग की है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा, आज पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का चुनाव है और टीएमसी की कोशिशें एक बार फिर पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी हैं. पिछली रात उलूबेरिया में टीएमसी नेता गौतम घोष के घर से 4 वीवीपीएटी व ईवीएम पाए गए जिसके साथ छेड़छाड़ की गई. मशीनें ऐसी कार से लाई गई जो चुनावी ड्यूटी पर थीं. यह बहुत गंभीर मामला है क्योंकि आज मतदान है. चुनाव आयोग ने इन मशीनों का प्रयोग नहीं करने का फैसला किया है और संबंधित ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि यह और बड़ा मामला हो सकता है जितना सामने दिख रहा है, ऐसे में हमारी मांग की टीएमसी नेता के घर पाए गए वीवीपीएटी व ईवीएम की पूरी जांच हो.

177-उलूबेरिया नॉर्थ असेंबली कांस्टिटुएंसी सेक्टर 17 के असिस्टेंट सेक्टर ऑफिसर्स तपन कुमार सरकार, संजीब मजूमदार, मिथुन चक्रबर्ती को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. इन लोगों को 5 अप्रैल को अपने संबंधी के घर पर रिजर्व ईवीएम को ले जाने के चलते सस्पेंड किया गया है. हावड़ा के डीएम व जिला चुनाव अधिकारी ने इस कार्रवाई की जानकारी दी.

पश्चिम बंगाल में 31 सीटों पर वोटिंग

बंगाल में चुनाव के तीसरे चरण में आज 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में 78 लाख 50 हजार वोटर रजिस्टर्ड हैं जो 205 प्रत्याशियों के भागय का फैसला करेंगे. इनमें से 39,93,280 पुरुष और 38,58,902 महिला वोटर हैं. तीसरे चरण के चुनाव के लिए 618 कंपनियों को 10 हजार 871 सेंटर्स पर तैनात किया गया है. पश्चिम बंगाल में कुछ विधानसभा क्षेत्रों में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा बलों की कुल 832 कंपनियां तैनात की गई हैं. साथ ही क्विक रेस्पॉन्स टीम्स (क्यूआरटी) की 214 कंपनियां तीसरे चरण में मौजूद रहेंगी.

असम में 337 उम्मीदवार मैदान में

वहीं असम में 6 अप्रैल को तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के दौरान 40 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. मंगलवार को होने वाले मतदाव में राज्य के मंत्री हिमंता बिस्व सरमा सहित 337 उम्मीदवार के लिए वोटिंग की रही है.

West Bengal Assembly Elections Assam Assembly Elections Tamil Nadu Assembly Elections