/financial-express-hindi/media/post_banners/Z0yBpjtrbMYrKfcD9kWi.jpg)
West Bengal Election Results 2021 Live: पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं.
West Bengal Election Result 2021 Live Updates in Hindi: पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल, असम, पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल में कोरोना संकट के बीच विधानसभा चुनाव कराए गए. इस बार सबसे ज्यादा सरगर्मी पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों को लेकर रही. 10 साल से पश्चिम बंगाल की सत्ता पर राज कर रहीं ममता बनर्जी को हराने के लिए इस बार भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने लगातार तीसरी बार बंगाल फतह कर लिया. राज्य की 294 में से 292 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं, जबकि बाकी 2 सीटों पर प्रत्याशियों के निधन के चलते मतदान 16 मई को होगा.
लोकसभा चुनाव में मिली सफलता को आधार बनाते हुए बीजेपी ने बंगाल में 200 से अधिक सीटें जीतने का प्लान बनाकर चुनाव लड़ा था. पश्चिम बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटों पर इस बार 8 चरणों में मतदान हुआ. कुछ जगह हिंसा के बीच आखिरकार चुनाव संपन्न हुआ. पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में कुल 81.87% मतदान हुआ. राज्य में कुल 108 काउंटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं, जिसमें त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था है. सुरक्षा में करीब 256 केंद्रीय फोर्स की कंपनियों को भी तैनात किया गया.
कोरोना को देखते हुए किए गए इंतजाम
चुनाव की मतगणना प्रक्रिया में शामिल लोगों के लिए मतगणना केंद्र के बाहर मास्क, फेस शील्ड और सेनिटाइजर रखे गए. हर केंद्र को मतगणना के दौरान कम से कम 15 बार सेनिटाइज करने का निर्देश दिया गया था. साथ ही मतगणना के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करने को भी कहा गया. एक हाल में मतगणना के लिए 7 से अधिक मेजें नहीं लगाई गईं, जबकि पहले यह संख्या 14 होती थी.