/financial-express-hindi/media/post_banners/l7rsyh1Vc3rgJls1fc8B.jpg)
West Bengal poll results: पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद उत्तर 24 परगना में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पोस्टर को गुलाल लगाकर जश्न मनाते टीएमसी समर्थक. (ANI Photo)
West Bengal Panchayat poll results: पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए स्थानीय निकाय चुनावों में मतगणना आज दूसरे दिन भी जारी है. मंगलवार सुबह से हो रही वोटों की गिनती में अब तक ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दबदबा बरकरार है. अब तक घोषित नतीजों के मुताबिक टीएमसी ने ग्राम पंचायत की 34,560 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. वहीं बीजेपी को 9,621, सीपीएम को 2,908 और कांग्रेस को 2,515 सीटों पर जीत हासिल हुई है.
स्टेट इलेक्शन कमीशन द्वारा घोषित परिणाम
स्टेट इलेक्शन कमीशन की तरफ से घोषित इन परिणामों के अलावा अब तक की गिनती में टीएमसी ग्राम पंचायत की 705 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 169, सीपीएम 86 और कांग्रेस 71 सीटों पर आगे है. इस बीच, दक्षिण 24 परगना जिले में मतगणना के दौरान हिंसक झड़प होने की भी खबर है, जिसमें कई लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दक्षिण 24 परगना जिले में एक मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के समर्थकों के बीच झड़प हो गई, जिसमें कुछ पुलिसवालों समेत कई लोग घायल हो गए. इसके अलावा दक्षिण 24 परगना जिले के ही भांगरा में भी मतगणना के दौरान देसी बम फेंके जाने की खबर आई है. ये वारदात उसी जगह पर हुई है, जहां चुनावी हिंसा के दौरान कुछ लोगों की मौत हुई थी. पश्चिम बंगाल में शनिवार को स्थानीय निकायों के चुनाव हुए थे, जिसके तहत ग्राम पंचायत की 63,229 सीटों के लिए मतगणना की जा रही है.
पंचायत समिति के नतीजे और रुझान
पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायतों के अलावा जिला परिषद और पंचायत समितियों के लिए भी चुनाव हुए हैं. जिन 9,728 पंचायत समितियों के लिए मतगणना हो रही है, उनमें 6,134 पर टीएमसी ने जीत हासिल कर ली है, जबकि 61 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने पंचायत समिति की 939 सीटें जीत ली हैं और 149 पर आगे है. पंचायत समिति की 165 सीटों पर अब तक सीपीएम की जीत हुई है और 14 पर वो आगे चल रही है. कांग्रेस ने 244 सीटें जीती हैं और 7 पर आगे चल है.
जिला परिषद चुनाव के नतीजे और रुझान
जिला परिषद चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो टीएमसी ने अब तक 554 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि 201 पर आगे है. बीजेपी को 19 सीटों पर जीत मिली है, जबकि 7 पर आगे चल रही है. सीपीएम को 2 सीटें मिली हैं और 2 पर आगे है. कांग्रेस जिला परिषद की 4 सीटें जीत चुकी है और 10 पर आगे चल रही है. राज्य में जिला परिषद की कुल सीटों की संख्या 928 है.
ममता बनर्जी ने राज्य की जनता को दिया धन्यवाद
स्थानीय निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, नतीजे बता रहे हैं कि राज्य के गांवों में हर जगह टीएमसी का ही वर्चस्व है. उन्होंने कहा, "मैं टीएमसी के प्रति अपना लगाव और समर्थन जाहिर करने के लिए राज्य के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद देती हूं. इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि राज्य की जनता के दिलों में सिर्फ टीएमसी का ही राज है." तृणमूल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जीत का जश्न मनाने वाला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "यह जनता की जीत है, यह लोकतंत्र की जीत है. हम संकल्प लेते हैं कि बंगाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करते रहेंगे."
গণদেবতার জয়!
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 12, 2023
This is the victory of the PEOPLE, this is the victory of DEMOCRACY.
We pledge to continue working for Bengal's brighter future.#GramBanglayTMCpic.twitter.com/vXrh4d5fuz
2024 के लोकसभा चुनाव का संकेत
पश्चिम बंगाल के स्थानीय निकाय चुनावों को अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों का संकेत देने वाला माना जा रहा है. हालांकि यह चुनाव बड़े पैमाने पर हुई हिंसा के कारण कई आरोपों में भी घिरे रहे हैं. शनिवार को मतदान के दिन हुई चुनावी हिंसा में ही कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 11 लोग टीएमसी से जुड़े थे. पिछले महीने स्थानीय निकाय चुनावों के एलान के बाद से राज्य में हुई चुनावी हिंसा में 33 लोग मारे गए, जिनमें आधे से ज्यादा टीएमसी से जुड़े रहे हैं.
696 सीटों पर दोबारा हुए हैं चुनाव
शनिवार को हुए मतदान के दौरान हिंसा और गड़बड़ी के आरोपों की वजह से स्टेट इलेक्शन कमीशन ने 696 सीटों पर दोबारा चुनाव कराने का एलान किया. इन सभी जगहों पर सोमवार को फिर से वोट डाले गए. कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मतदान और मतगणना के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई. राज्य में तीन स्तरों वाले स्थानीय निकाय चुनावों में कुल मिलाकर करीब 74 हजार सीटों के लिए वोटों की गिनती हो रही है. इनमें ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद की सीटें शामिल हैं. वोटों की गिनती के लिए 22 जिलों में 339 जगहों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना का काम बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह तक जारी रहने का अनुमान है.