/financial-express-hindi/media/post_banners/vR20anTBTJ1J0bTNpqrx.jpg)
Western Railway launches 'Yatri app': पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) के महाप्रबंधक (जीएम) अशोक कुमार मिश्रा ने 05 अप्रैल, 2023 को ‘Yatri app’ नाम से एक ऐसे ऐप को लॉन्च किया, जिसके इस्तेमाल से आप ट्रेन के लाइव लोकेशन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं.
Western Railway launches 'Yatri app': मुंबई के ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. अब रेल यात्री अपने स्मार्टफोन पर लोकल ट्रेनों को ट्रैक कर सकते हैं. पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) के महाप्रबंधक (जीएम) अशोक कुमार मिश्रा ने 05 अप्रैल, 2023 को ‘Yatri app’ नाम से एक ऐसे ऐप को लॉन्च किया, जिसके इस्तेमाल से आप ट्रेन के लाइव लोकेशन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. ‘Yatri app’ मुंबई के सब-अर्बन इलाकों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक लाइव-ट्रैकिंग एप्लिकेशन है. ऐप रोजाना ट्रेवलिंग करने वाले यात्रियों को उनकी ट्रेन को ट्रैक करने में मदद करेगा. ऐप को M/s CDP India Pvt. Ltd. के सहयोग से बनाया गया है.
‘Yatri app’ के मायने
‘Yatri app’ यात्रियों को ट्रेनों की लोकेशन आसानी से देखने में मदद करेगा. इस ऐप से कोई भी अपनी ट्रेन को लाइव ट्रैक कर सकता है और बेहतर तरीके से अपनी यात्रा की योजना बना सकता है. इसके लिए जोनल रेलवे ने अपने सभी ईएमयू रेक में जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस लगाए हैं जो ऐप को लोकल ट्रेनों की रियल टाइम लोकेशन उपलब्ध कराने में सक्षम बनाएंगे. इससे यात्रियों का काफी समय बचेगा.
Coronavirus Update: कोरोना की डराने वाली रफ्तार, एक दिन में 5300 नए केस दर्ज
‘Yatri app’ की खूबियां
इस ‘Yatri app’ के माध्यम से, रेल यात्रियों को ट्रेनों के लाइव संचालन, महत्वपूर्ण घोषणाओं और लेटेस्ट टाइम टेबल समेत सभी चीजों की रियल टाइम और प्रमाणिक जानकारी प्राप्त होगी. ऐप मुंबई मेट्रो, बसों आदि जैसी अतिरिक्त जानकारी भी प्रदान करेगा. ‘Yatri app’का उपयोग करके यात्री अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं. ऐप पर्यटकों के लिए फायदेमंद साबित होगा क्योंकि वे आसपास के पर्यटन स्थलों और स्टेशनों के पास घूमने की जगहों का पता लगा सकते हैं.
दिव्यांगजन फ्रेंडली है यह ऐप
‘Yatri app’ दिव्यांगजन फ्रेंडली है. वॉयस कमांड के जरिए फोन का इस्तेमाल करने वाले दिव्यांग यात्री गूगल असिस्टेंट के जरिए आसानी से अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन पूछ सकते हैं. उन्हें कमांड करने के लिए “Ok Google, Talk to Yatri Railways” और ट्रेन नंबर बोलना होगा. गूगल असिस्टेंट ‘Yatri app’ के माध्यम से उस ट्रेन की लाइव लोकेशन प्राप्त करेगा और उसके बाद यूजर्स को इसकी जानकारी देगा.