scorecardresearch

WFI Sexual Harassment: सुप्रीम कोर्ट में पहलवानों का केस बंद, अदालत ने कहा- पूरी हुई FIR की मांग, अब हाईकोर्ट या निचली अदालत में जाएं

Wrestlers Protest: सुप्रीम कोर्ट ने महिला पहलवानों को और राहत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट या निचली अदालत का रूख करने के लिए कहा है.

Wrestlers Protest: सुप्रीम कोर्ट ने महिला पहलवानों को और राहत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट या निचली अदालत का रूख करने के लिए कहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Wrestlers Protest:

Wrestlers Protest: बीजेपी सांसद बृज भूषण के खिलाफ सख्स कार्रवाई की मांग को लेकर महिला पहलवान नई दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले 11 दिनों से धरने पर बैठे हैं.

WFI Sexual Harassment Case: सुप्रीम कोर्ट ने महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न मामले में WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की याचिका पर कार्यवाही अब बंद कर दी है. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की पीठ ने गुरुवार को कहा कि मामले में FIR दर्ज हो चुकी है. देश की सबसे बड़ी अदालत के तीन जजों वाली बेंच के आदेश के बाद आरोपी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज की और शिकायतकर्ताओं को सुरक्षा दी.

पिछले 11 दिनों से धरने पर बैठीं महिला पहलवान

याचिकाकर्ताओं की मांग WFI चीफ के खिलाफ FIR दर्ज करना था जो अब पूरा हो चुका है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने शिकायतकर्ताओं को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस के लिए कुछ निर्देश दिए थे. पुलिस ने बताया कि नाबालिग शिकायतकर्ताओं को और अन्य को भी उचित सुरक्षा दी गई है. बार एंड बेंच (Bar & Bench) के मुताबिक WFI चीफ के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि दायर याचिका पर अब हम कार्यवाही बंद करते हैं. कोर्ट ने महिला पहलवानों को मामले में और राहत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट या निचली अदालत (ट्रायल कोर्ट) का रूख करने के लिए कहा है. WFI चीफ और बीजेपी सांसद बृज भूषण के खिलाफ सख्स कार्रवाई की मांग को लेकर देश के ओलंपिक विजेता समेत कई दिग्गज पहलवान नई दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले 11 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisment

EPS Higher Pension: हायर पेंशन का विकल्प चुनने वालों के लिए बड़ी खबर, कंपनी देगी 1.16% का अतिरिक्त योगदान

महिला पहलवानों से महिला आयोग की अध्यक्ष ने की मुलाकात

बीती रात दिल्ली पुलिस और जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के बीच धक्का-मुक्की हुई. आरोप है कि पहलवानों और पुलिस के बीच बीती रात हुई में कुछ प्रदर्शनकारी घायल भी हो गए. इस घटना के बाद गुरूवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिलने दिल्ली महिला आयोग (DWC) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पहुंची. पहलवानों से मुलाकात से पहले मालीवाल ने आरोप लगाया था कि उन्हें पहलवानों से मिलने नहीं दिया जा रहा है.

ट्विटर पर उनके द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, उन्हें पुलिसकर्मियों से यह कहते हुए देखा जा सकता है कि वह एक संवैधानिक पद पर हैं और प्रदर्शनकारियों से मिलना चाहती हैं. उनके ट्वीट के जवाब में, नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ने ट्वीट किया, ‘‘डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष को एक अधिकारी द्वारा बैरिकेड पर रोक दिया गया था और फिर तुरंत जाने दिया गया. वह वर्तमान में धरना स्थल पर, अंदर हैं. जंतर-मंतर पर व्यक्तिगत प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं है. मालीवाल ने बाद में ट्वीट किया कि जंतर मंतर पर पहलवानों के साथ बैठी हूं. वह बता रही हैं कि कैसे कल रात शराब के नशे में पुलिस के कुछ अधिकारियों ने उनके साथ बदतमीज़ी की, उनपर हमला किया. सारी शिकायतें लिखकर दिल्ली महिला आयोग इनपर कार्यवाही करेगा.

पहलवानों ने WFI बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. पहलवानों ने आरोप लगाया है कि इसी बुधवार रात कुछ पुलिसकर्मियों ने उनकी पिटाई की. उनके अनुसार, लड़ाई में दो पहलवान राहुल यादव और दुष्यंत फोगाट घायल हो गए. पुरस्कार विजेता पहलवान विनेश फोगाट को भी सिर में चोट लगी है. बुधवार रात पुलिस ने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और स्वाति मालीवाल को उस समय हिरासत में ले लिया था, जब वे पहलवानों का समर्थन करने के लिए मौके पर गए थे.

Delhi Police