/financial-express-hindi/media/post_banners/WoHQjAnHGvkQYkftM4Ka.jpg)
Image: ICICI Bank
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Al0DsbJcgeQrkIYw84yi.jpg)
1 दिसंबर 2019 से सरकार देश के हर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय इलैक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (FASTag) को स्वीकार करना अनिवार्य बनाने जा रही है. फास्टैग सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की पहल है. यह एक रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान टैग है, जो गाड़ियों के आगे के शीशे पर लगा होता है. जब फास्टैग की मौजूदगी वाला व्हीकल टोल प्लाजा से गुजरता है तो टोल टैक्स फास्टैग से जुड़े प्रीपेड या बचत खाते से स्वत: कट जाता है.
इस लेन-देन के लिए गाड़ियों को रुकने की जरूरत नहीं होती. व्हीकल ओनर को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ट्रांजेक्शन की सूचना मिल जाती है. इससे समय की बचत होती है और व्हीकल बेरोकटोक गंतव्य की ओर जा सकते हैं. 1 दिसंबर 2017 से सभी नई कारों में प्री—एक्टिवेटेड फास्टैग दिए जा रहे हैं.
डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए, मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा की सभी लेनों को 1 दिसम्बर 2019 से “फास्टैग लेनों” के रूप में घोषित करने का आदेश दिया है, जबकि एक लेन (प्रत्येक दिशा में) को हाइब्रिड लेन के रूप में रखने का प्रावधान किया गया है ताकि फास्टैग और अन्य तरीकों से टोल टैक्स की अदायगी की जा सके. मार्च 2020 तक फास्टैग के इस्तेमाल पर 2.5 फीसदी कैशबैक मिलेगा, जो इससे लिंक बैंक अकाउंट में सीधे आ जाता है.
यहां से ले सकते हैं फास्टैग
फास्टैग को विभिन्न बैंकों और आईएचएमसीएल/एनएचएआई द्वारा स्थापित 28,500 बिक्री केन्द्रों से खरीदा जा सकता है. इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी टोल प्लाजा, आरटीओ, साझा सेवा केन्द्र, परिवहन केन्द्र, बैंक की शाखाएं, कुछ चुने हुए पेट्रोल पंप आदि शामिल हैं. खुदरा खंड (कार/जीप/वैन) के लिए फास्टैग अमेजन और विभिन्न सदस्य बैंकों जैसे एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, पेटीएम पेमेंट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आदि की वेबसाइट पर जाकर और My FASTag App से खरीदे जा सकते हैं.
फास्टैग प्रमुख निजी बैंक जैसे आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक की 12,000 बैंक शाखाओं पर भी उपलब्ध हैं. फास्टैग अकाउंट बनवाने के लिए टोल प्लाजा पर फास्टैग जारीकर्ता यानी इश्यूइंग बैंक के किसी भी बिक्री केन्द्र या बैंकों के सेल्फ ऑफिस में जाया जा सकता है. नजदीकी बिक्री केन्द्र का पता लगाने के लिए कोई भी My FASTag App डाउनलोड कर सकता है, www.ihmcl.com वेबसाइट पर जा सकता है अथवा राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन नम्बर 1033 या इश्यूइंग बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर सकता है.
SBI की सेवाओं को लेकर है कोई शिकायत, तो 22 नवंबर को मिल रहा मौका
फास्टैग जारी करने वाले 23 बैंक
ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, IDFC बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, HDFC बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, KVB, फिनो पेमेंट्स बैंक, यस बैंक, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, सिंडीकेट बैंक, फेडरल बैंक, साउथ इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सारस्वत बैंक, PMC बैंक, Paytm पेमेंट्स बैंक, PNB, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, सिटी यूनियन बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक.
खरीदने का चार्ज, वैलिडिटी और रिचार्ज
फास्टैग के चार्ज इसे जारीकर्ता मेंबर बैंक अपनी इंटर्नल पॉलिसी के आधार पर तय करते हैं. हालांकि टैग इश्यू करने का वास्तविक चार्ज 100 रुपये तय किया गया है. यानी न्यूनतम 100 रुपये तो चुकाने ही होंगे. उदाहरण के तौर पर अगर एसबीआई को लें तो https://fastag.onlinesbi.com/ पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, फास्टैग जारी करने की फीस सभी कैटेगरी में सभी टैक्स मिलाकर 100 रुपये है. इसके अलावा बैंक व्हीकल कैटेगरी के आधार पर सिक्योरिटी अमाउंट भी लेता है, जो फास्टैग कैंसिल कराने के वक्त वापस कर दिया जाता है.
फास्टैग की वैलिडिटी खरीदने के बाद 5 साल तक है. इस अवधि तक आपको बस इसे रिचार्ज कराते रहना है. रिचार्ज 100 रुपये से शुरू है. फास्टैग की रिचार्ज सुविधा के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण/आईएचएमसीएल ने My FASTag App के जरिए यूपीआई रिचार्ज सुविधा विकसित की है. फास्टैग को नेटबैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई और अदायगी के अन्य लोकप्रिय तरीकों के जरिए सम्बद्ध बैंक के पोर्टल पर जाकर भी रिचार्ज कराया जा सकता है.
क्रेडिट कार्ड का बकाया नहीं चुकाया? HDFC Bank आपके बचत खाते से कर सकता है वसूली- NCDRC आदेश
फास्टैग लेने के लिए इन डॉक्युमेंट की होगी जरूरत
- व्हीकल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
- व्हीकल ओनर का पासपोर्ट साइज फोटो
- व्हीकल ओनर की कैटेगरी के मुताबिक KYC डॉक्युमेंट
- एड्रेस व आईडी प्रूफ के लिए एक वैध ड्राइविंग लाइेंसस
बिना फास्टैग गलत लेन में घुसे तो दोगुना शुल्क
सरकार के राजपत्र की अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा पर फास्टैग के बिना यदि कोई भी वाहन “फास्टैग लेन” में प्रवेश कर रहा है, तो उसे वाहन की उस श्रेणी के लिए लागू शुल्क से दोगुने शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.
अभी फास्टैग राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर 528 से ज्यादा टोल प्लाजा पर स्वीकार किया जाता है. ऐसे टोल प्लाजा की संख्या हर माह बढ़ रही है. फास्टैग स्वीकार करने वाले टोल प्लाजा की लिस्ट www.ihmcl.com के 'एक्टिव टोल प्लाजास' सेक्शन में मौजूद है.