scorecardresearch

क्या है PM गरीब कल्याण अन्न योजना? किसे दिवाली-छठ तक मिलेगा फ्री 5 किलो गेहूं/चावल

मार्च माह में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का एलान किया था.

मार्च माह में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का एलान किया था.

author-image
Ritika Singh
New Update
what is Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Ann Yojna, who are getting benefit of free 5 kg grains under PM Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Ann Yojna

what is Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Ann Yojna, who are getting benefit of free 5 kg grains under PM Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Ann Yojna यह मुफ्त 5 किलो अनाज राशन कार्ड पर मौजूदा कोटे के अतिरिक्त है.

Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Ann Yojna: कोविड19 महामारी के दौर में मार्च माह में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का एलान किया था. गरीब परिवारों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार ने 80 करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को अप्रैल, मई और जून के लिए राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज (गेहूं अथवा चावल) और प्रति परिवार एक किलो दाल मुफ्त देने की घोषणा की थी. यह मुफ्त 5 किलो अनाज, राशन कार्ड पर मिलने वाले अनाज के मौजूदा कोटे के अतिरिक्त है.

अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार दिवाली और छठ पूजा तक कर दिया गया है. मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह एलान किया. अब नवंबर तक देश के करीब 80 करोड़ गरीब लोगों को पांच किलो मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जाएगा. इसके तहत राशन कार्ड पर अनाज के मौजूदा कोटे के अतिरिक्त प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं या चावल और प्रति परिवार 1 किलो चना दाल मुफ्त मिलेंगे.

Advertisment

बड़ा एलान: PM गरीब कल्याण अन्न योजना में अब नवंबर तक मिलेगा मुफ्त अनाज, 80 करोड़ लोगों को फायदा

2 रु किलो गेहूं और 3 रु किलो चावल

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार पर 90,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे. इसके साथ ही इस स्कीम पर कुल खर्च करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा. योजना विस्तार के बाद राशनकार्ड धारक नवंबर तक 5 किलो गेहूं या चावल प्रति व्यक्ति फ्री ले सकेगा. साथ ही प्रति परिवार 1 किलो चना मुफ्त मिलेगा.

इसके अतिरिक्त राशन कार्ड धारक पहले से मिल रहे मौजूदा कोटे का प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं या चावल पैसे देकर राशन दुकान से ले सकेगा. इस तरह नवंबर 2020 तक महीने में प्रति व्यक्ति कुल 10 किलो अनाज लाभार्थी राशन दुकानों से ले सकेगा. सरकार की ओर से मार्च माह में कहा गया था कि गेहूं की कीमत 27 रुपये किलो है, जो राशन दुकानों के माध्यम से दो रुपये किलो की रियायती दर पर मिलेगा. चावल की लागत लगभग 37 रुपये किलो है, लेकिन राशन की दुकानों के माध्यम से इसे तीन रुपये किलो की दर से खरीदा जा सकेगा.