scorecardresearch

पीएम मोदी और राहुल गांधी में सबसे अमीर कौन? जानिए किसके पास है कितना चल और अचल संपत्ति

प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर मार्च 2022 तक आय और संपत्ति के डिटेल्स के अनुसार पीएम मोदी के पास 2.23 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, जिसमें से ज्यादातर बैंक में जमा है

प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर मार्च 2022 तक आय और संपत्ति के डिटेल्स के अनुसार पीएम मोदी के पास 2.23 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, जिसमें से ज्यादातर बैंक में जमा है

author-image
FE Hindi Desk
New Update
पीएम मोदी और राहुल गांधी में सबसे अमीर कौन? जानिए किसके पास है कितना चल और अचल संपत्ति

राहुल गांधी के पास करीब 14.85 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जो 2014 की तुलना में 4.85 करोड़ रुपये अधिक है.

Who is the richest among PM Modi and Rahul Gandhi: देश 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है. इस बार जहां पीएम मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश करेंगे तो, राहुल के धैर्य और दृढ़ संकल्प की परीक्षा होगी. पिछले चुनावों से पहले दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए थे. साल 2014 के लोकसभा चुनावों की प्रस्तावना में भारतीय जनता पार्टी ने कई कथित घोटालों ( 2G, कोयला, उड्डयन, CWG, आदि) को लेकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की थी तो कांग्रेस ने 2019 के चुनावों के लिए राफेल मुद्दे को जमकर उठाया था. एक तरफ पीएम मोदी जहां राहुल गांधी को 'सोने का चम्मच' लेकर पैदा होने का तंज कसते हैं तो राहुल गांधी पीएम को 'सूट की सरकार' के नाम कटाक्ष करते हैं. लेकिन आपको पता है व्यग्तिगत स्तर पर इन दोनों के पास कितने पैसे हैं और कौन सबसे ज्यादा अमीर है? नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए है.

OYO Rooms के फाउंडर के पिता की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत, रितेश अग्रवाल ने किया ‘निजता’ का सम्मान करने का अनुरोध

नरेंद्र मोदी वेतन, नेट वर्थ और संपत्ति

Advertisment

प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर मार्च 2022 तक आय और संपत्ति के डिटेल्स के अनुसार पीएम मोदी के पास 2.23 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, जिसमें से ज्यादातर बैंक में जमा है. पीएमओ के खुलासे से पता चलता है कि उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. पीएमओ की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के पास कुल 2 करोड़ 22 लाख रुपये की संपत्ति है. प्रधानमंत्री की चल संपत्ति एक साल पहले से 26.13 लाख रुपये बढ़ गई है. 31 मार्च, 2022 तक उपलब्ध डिटेल्स के अनुसार प्रधानमंत्री के पास 35,250 रुपये नकद थे. उनके राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र की कीमत 9,05,105 रुपये थी जबकि उनकी बीमा पॉलिसियों की कीमत 1,89,305 रुपये थी. पीएम मोदी के पास कोई वाहन, बॉन्ड, शेयर या म्यूचुअल फंड नहीं है. हालांकि, उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनकी कीमत 1.73 लाख रुपये है.

राहुल गांधी वेतन, नेट वर्थ और संपत्ति

राहुल गांधी ने जनवरी 2017 में कहा था कि वह (मोदी) महात्मा गांधी की जगह लेना चाहते हैं, लेकिन 15 लाख रुपये के कपड़े पहनते हैं. मेरे पास फटी जेब वाला खादी का कुर्ता है. इसके छह साल बाद राहुल ने छत्तीसगढ़ में हाल ही में समाप्त हुए कांग्रेस अधिवेशन में कहा था कि वह 52 साल के हैं, लेकिन उनके पास घर नहीं है. 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के समय वायनाड जिला कलेक्टर के समक्ष दायर स्व-शपथ पत्र के अनुसार राहुल गांधी के पास करीब 14.85 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जो 2014 की तुलना में 4.85 करोड़ रुपये अधिक है.
2019 में दायर हलफनामे के अनुसार राहुल ने चल संपत्ति में 5,80,58,799 रुपये और अचल संपत्ति के रूप में 7,93,03,977 रुपये हैं. हलफनामे के अनुसार राहुल की स्व-अर्जित संपत्ति का कुल मूल्य 8,75,70,000 रुपये था, जबकि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के पास बैंक में 17,93,693 रुपये जमा थे. 2019 में दायर हलफनामे के अनुसार राहुल के पास 40,000 रुपये नकद हैं और विरासत में 1,32,48,284 रुपये की संपत्ति मिली है और शेयरों और बॉन्ड में 5,19,44,682 रुपये का निवेश है. 2019 के चुनावों से पहले दायर उनके हलफनामे के अनुसार राहुल की पीपीएफ और डाक बचत का कुल मूल्य 39,89,037 रुपये था, जबकि उनके पास मौजूद आभूषण 330.300 ग्राम सोने की कीमत 2,91,367 रुपये थी. विरासत में मिली संपत्ति के मामले में राहुल के पास नई दिल्ली के महरौली में प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ संयुक्त रूप से 2.34 एकड़ कृषि भूमि है. इसके अतिरिक्त, राहुल गुरुग्राम में 8,57,70,000 रुपये की 5838 वर्ग फुट की एक व्यावसायिक इमारत के भी मालिक हैं.

मोदी बनाम राहुल: कौन अमीर?

पीएमओ की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी और पिछले लोकसभा चुनाव से पहले राहुल द्वारा दायर स्व-शपथ पत्र के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रधानमंत्री मोदी से मोटे तौर पर 637.9 फीसदी अमीर हैं. जहां पीएम मोदी के पास कुल 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है, वहीं राहुल के पास 14.85 करोड़ रुपये की संपत्ति है. प्रधानमंत्री की मार्च 2022 तक घोषित संपत्ति 2.32 करोड़ रुपये 2020 में घोषित 2.85 करोड़ रुपये और 2019 में 2.49 करोड़ रुपये से कम है. दूसरी ओर राहुल की संपत्ति 2014 में 9.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 14.8 करोड़ रुपये हो गई है.

Rahul Gandhi Narendra Modi