scorecardresearch

PRS Oberoi Dies: कौन थे पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय 'Biki', भारत में होटल बिजनेस की बदल दी तस्वीर, 94 साल में निधन

Prithvi Raj Singh Oberoi: पीआरएस ओबेरॉय के परिवार में बेटा विक्रमजीत सिंह ओबेरॉय (ईआईएच होटल्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी) और बेटियां नताशा तथा अनास्तासिया हैं.

Prithvi Raj Singh Oberoi: पीआरएस ओबेरॉय के परिवार में बेटा विक्रमजीत सिंह ओबेरॉय (ईआईएच होटल्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी) और बेटियां नताशा तथा अनास्तासिया हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Oberoi Group News

PRS Oberoi News: भारत के हॉस्पिटैलिटी इंडस्‍ट्री में नई जान फूंकने वाले अनुभवी होटल व्यवसायी पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय का निधन हो गया. (social media)

PRS Oberoi Dies at 94: भारत के आतिथ्य उद्योग में नई जान फूंकने वाले अनुभवी होटल व्यवसायी पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय का मंगलवार को निधन हो गया. वह 94 साल के थे. ओबेरॉय समूह के मानद चेयरमैन पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय को ‘‘बिकी’’ भी कहा जाता है. अपने जीवनकाल में उन्होंने 32 होटलों की एक विशाल चेन खड़ी की.ईआईएच के पास ओबेरॉय और ट्राइडेंट होटल श्रृंखलाओं का स्वामित्व है; ‘द ओबेरॉय ग्रुप’ के संस्थापक दिवंगत राय बहादुर एमएस ओबेरॉय के बेटे पीआरएस ओबेरॉय ने ट्राइडेंट होटल श्रृंखला को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

उनके पिता ने 1934 में यह कारोबार शुरू किया था. राय बहादुर एमएस ओबेरॉय का निधन 2002 में हो गया था. राय बहादुर एमएस ओबेरॉय के बड़े बेटे तिलक राज का 1984 में निधन हो गया था. तब से पीआरएस ओबेरॉय ने आतिथ्य श्रृंखला को आगे बढ़ाया. वह लंबे समय तक ईआईएच लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष रहे और उसके विकास की राह पर आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. साल 1934 में ओबेरॉय ग्रुप की स्थापना की गई थी. ये ग्रुप 32 होटल ऑपरेट करता है. ओबेरॉय होटल्स की वेबसाइट के मुताबिक ग्रुप लग्जरी ओबेरॉय और 5 स्टार स्टार ट्राइडेंट ब्रांड के तहत 7 देशों में कारोबार करता है.

Advertisment

लंबे समय तक बने रहे चेयरमैन

पीआरएस ओबेरॉय का जन्म तीन फरवरी 1929 को नई दिल्ली में हुआ था. पृथ्वी सिंह की पढ़ाई-लिखाई भारत के अलावा ब्रिटेन और स्विट्जरलैंड में हुई. स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद पीआरएस पिता के कहने पर होटल में काम करने के के लिए यूरोप चले गए. भारत लौटने के बाद उन्होंने मेडेंस होटल में काम किया. इसके बाद वह फैमिली कारोबार से जुड़ गए. उन्होंने 1988 से लेकर पिछले साल मई तक कंपनी के चेयरमैन के रूप में काम किया. पिछले साल खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया था.

परिवार में कौन-कौन

पीआरएस ओबेरॉय के परिवार में बेटा विक्रमजीत सिंह ओबेरॉय (ईआईएच होटल्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी) और बेटियां नताशा तथा अनास्तासिया हैं. खबरों के अनुसार, पीआरएस ओबेरॉय ने 2014 में ईआईएच लिमिटेड के लिए अपना उत्तराधिकारी नहीं चुनने का फैसला किया था. तब इस बात को लेकर कई अटकलें थीं कि उनके बड़े भाई तिलक राज के बेटे अर्जुन और उनके बेटे विक्रमजीत में से किसे उनका उत्तराधिकारी चुना जाएगा. अर्जुन अभी ईआईएच लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

पद्म विभूषण सहित कई बड़े पुरस्कार

ओबेरॉय को पर्यटन और आतिथ्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म विभूषण सहित कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा गया. असाधारण नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए उन्हें इंटरनेशनल लग्‍जरी ट्रैवल मार्केट (आईएलटीएम) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया गया. ओबेरॉय को होटल्स (मैगजीन) यूएसए द्वारा 'कॉर्पोरेट होटलियर ऑफ द वर्ल्ड' पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. बर्लिन में छठे इंटरनेशनल होटल्स इन्वेस्टमेंट फोरम ने उन्हें प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया.

टेरर अटैक

ओबेरॉय ग्रुप टेरर अटैक का भी शिकार हो चुका है. साल 2008 में मुंबई में आतंकी हमले में इस ग्रुप का ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल तबाह हो गया था. बाद में भारी भरकम खच्र के बाद दोबारा इस होटल को शुरू किया गया.

Hospitality Oberoi Realty