scorecardresearch

Gujarat Election 2022 Exit Polls Live: गुजरात में एक बार फिर बीजेपी सरकार के आसार, एग्जिट पोल में 'क्लीन स्वीप' के संकेत

Gujarat Election Exit Polls 2022 Live Updates: गुजरात चुनाव के नतीजे तो 8 दिसंबर को आएंगे, लेकिन एग्जिट पोल के रुझानों को वोटर्स के मूड का संकेत जरूर माना जा सकता है.

Gujarat Election Exit Polls 2022 Live Updates: गुजरात चुनाव के नतीजे तो 8 दिसंबर को आएंगे, लेकिन एग्जिट पोल के रुझानों को वोटर्स के मूड का संकेत जरूर माना जा सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Gujarat Election Exit Polls Live | Gujarat Election 2022 | Gujarat Election Exit Polls Result |

Gujarat election result live: गुजरात के वोटर इस बार राज्य की सत्ता किसे सौंपने वाले हैं, इसका खुलासा 8 दिसंबर को मतगणना के बाद होगा. (Photo : PTI)

Gujarat Assembly Election Exit Polls Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने के आसार नजर आ रहे हैं. ये रुझान एग्जिट पोल के रुझानों में सामने आ रहे हैं. टीवी 9 (TV9 exit poll) और इंडिया टुडे-एक्सिस समेत ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी की एकतरफा जीत का अनुमान जाहिर किया गया है. टीवी 9 के एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में बीजेपी इस बार 125 से 130 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ 30 से 40 सीटें आने की उम्मीद है. टीवी 9 के एग्जिट पोल को मानें तो दिल्ली और पंजाब के बाद गुजरात में अपने पैर फैलाने के लिए बेताब आम आदमी पार्टी (AAP) के मंसूबों को बड़ा झटका लगा है और वो महज 3 से 5 सीटें ही जीतने की हालत में दिख रही है. अन्य के खाते में 3 से 7 सीटें जाती नजर आ रही हैं.

Himachal Pradesh Exit Polls: हिमाचल प्रदेश में हो सकती है कांग्रेस की वापसी, एग्जिट पोल में बीजेपी मामूली अंतर से पिछड़ी

Advertisment

इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में बीजेपी को 129 से 151 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 16 से 30 सीटें मिलने के आसार हैं. अगर ऐसा हुआ तो यह राज्य में कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन होगा. साथ ही अगर बीजेपी ने 151 सीटें जीत लीं, तो यह राज्य में किसी भी एक पार्टी को मिली सबसे ज्यादा सीटें होंगी. इस पोल के मुताबिक आम आदमी ने राज्य में कांग्रेस के वोट में बड़ी सेंध लगाई है और वह राज्य की 9 से 21 तक सीटें जीतने की हालत में नजर आ रही है. राज्य के मतदाताओं का असली फैसला तो 8 दिसंबर को मतगणना के बाद ही सामने आएगा, लेकिन एग्जिट पोल से उनके मूड का अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है.


  • 07:43 (IST) 08 Dec 2022
    गुजरात की महत्वपूर्ण सीटें

    गुजरात की इन सीटों पर सबकी नजर रहेगी : खंभालिया, घाटलोडिया, सूरत, वीरमगाम, मोरबी, मणिनगर, गोधरा, जामनगर नॉर्थ, दानीलिमडा, द्वारका और वडगाम.


  • 07:42 (IST) 08 Dec 2022
    गुजरात की महत्वपूर्ण सीटें

    गुजरात की इन सीटों पर सबकी नजर रहेगी : खंभालिया, घाटलोडिया, सूरत, वीरमगाम, मोरबी, मणिनगर, गोधरा, जामनगर नॉर्थ, दानीलिमडा, द्वारका और वडगाम.


  • 20:17 (IST) 05 Dec 2022
    इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी की जबरदस्त जीत के संकेत

    इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 129 से 151 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी को इस बार 46 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं.


  • 20:16 (IST) 05 Dec 2022
    AAP ने कांग्रेस के वोट में लगाई सेंध : सर्वे

    इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी ने गुजरात में कांग्रेस के वोट में बड़ी सेंध लगाई है और वह राज्य की 9 से 21 तक सीटें जीतने की हालत में नजर आ रही है. पोल के मुताबिक इस चुनाव में आप को 20 फीसदी वोट हासिल हो रहे हैं. सर्वे के मुताबिक इस चुनाव में कांग्रेस को महज 26 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं.


  • 20:16 (IST) 05 Dec 2022
    AAP ने कांग्रेस के वोट में लगाई सेंध : सर्वे

    इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी ने गुजरात में कांग्रेस के वोट में बड़ी सेंध लगाई है और वह राज्य की 9 से 21 तक सीटें जीतने की हालत में नजर आ रही है. पोल के मुताबिक इस चुनाव में आप को 20 फीसदी वोट हासिल हो रहे हैं. सर्वे के मुताबिक इस चुनाव में कांग्रेस को महज 26 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं.


  • 20:14 (IST) 05 Dec 2022
    इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में कांग्रेस का सबसे बुरा प्रदर्शन

    इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में कांग्रेस को इस बार सिर्फ 16 से 30 सीटें मिलने के आसार हैं. अगर ऐसा हुआ तो यह राज्य में कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन होगा.


  • 20:14 (IST) 05 Dec 2022
    इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में कांग्रेस का सबसे बुरा प्रदर्शन

    इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में कांग्रेस को इस बार सिर्फ 16 से 30 सीटें मिलने के आसार हैं. अगर ऐसा हुआ तो यह राज्य में कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन होगा.


  • 20:13 (IST) 05 Dec 2022
    इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी की जबरदस्त जीत के संकेत

    इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 129 से 151 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी को इस बार 46 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं.


  • 20:12 (IST) 05 Dec 2022
    टीवी 9 के एग्जिट पोल में बीजेपी को 125-130 सीटें

    टीवी 9 (TV9 exit poll) के एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में बीजेपी इस बार 125 से 130 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ 30 से 40 सीटें आने की उम्मीद है. टीवी 9 के एग्जिट पोल को मानें तो आम आदमी पार्टी (AAP) महज 3 से 5 सीटें जीतने की हालत में दिख रही है. अन्य के खाते में 3 से 7 सीटें जाती नजर आ रही हैं.


  • 16:50 (IST) 05 Dec 2022
    2017 में अलग-अलग एग्जिट पोल्स के अनुमान

    2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में चाणक्या ने बीजेपी को सबसे ज्यादा 135 और एबीपी न्यूज ने सबसे कम 91 से 99 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया था. एक नजर डालते हैं 2017 के एग्जिट पोल्स के इन अनुमानों पर :

  • टाइम्स नाऊ (Times Now Exit Poll) ने बीजेपी 109 और कांग्रेस को 70 सीटें दी थीं.
  • सी-वोटर (CVoter Exit Poll) ने बीजेपी को 111 और कांग्रेस को 71 सीटें दी थीं.
  • इंडिया टुडे-एक्सिस (India Today-Axis) ने बीजेपी को 106 और कांग्रेस को 75 सीटें दी थीं.
  • एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल (ABP News Exit Poll) में बीजेपी को 91 से 99 और कांग्रेस को 78 से 86 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया था.
  • चाणक्या के एग्जिट पोल (Chanakya Exit Poll) ने बीजेपी को 135 और कांग्रेस को 47 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी.
  • इंडिया टीवी-वीएमआर के एग्जिट पोल (India TV-VMR Exit Poll) में बीजेपी को 108 से 118 और कांग्रेस को 61 से 71 तक सीटें दी गई थीं.

  • 16:44 (IST) 05 Dec 2022
    2017 में अलग-अलग एग्जिट पोल्स के अनुमान

    2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में चाणक्या ने बीजेपी को सबसे ज्यादा 135 और एबीपी न्यूज ने सबसे कम 91 से 99 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया था. एक नजर डालते हैं 2017 के एग्जिट पोल्स के इन अनुमानों पर :

  • टाइम्स नाऊ (Times Now Exit Poll) ने बीजेपी 109 और कांग्रेस को 70 सीटें दी थीं.
  • सी-वोटर (CVoter Exit Poll) ने बीजेपी को 111 और कांग्रेस को 71 सीटें दी थीं.
  • इंडिया टुडे-एक्सिस (India Today-Axis) ने बीजेपी को 106 और कांग्रेस को 75 सीटें दी थीं.
  • एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल (ABP News Exit Poll) में बीजेपी को 91 से 99 और कांग्रेस को 78 से 86 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया था.
  • चाणक्या के एग्जिट पोल (Chanakya Exit Poll) ने बीजेपी को 135 और कांग्रेस को 47 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी.
  • इंडिया टीवी-वीएमआर के एग्जिट पोल (India TV-VMR Exit Poll) में बीजेपी को 108 से 118 और कांग्रेस को 61 से 71 तक सीटें दी गई थीं.

  • 16:40 (IST) 05 Dec 2022
    2017 के एग्जिट पोल्स ने क्या बताया था?

    2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों के बाद हुए तमाम एग्जिट पोल ने बीजेपी के जीतने का अनुमान जाहिर किया था, जो सही साबित हुआ. हालांकि तमाम एग्जिट पोल्स के अनुमान अलग-अलग थे, लेकिन उनका औसत निकालें तो बीजेपी को 110 से ज्यादा सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई थी.


  • 16:27 (IST) 05 Dec 2022
    क्या होता है एग्जिट पोल?

    एग्जिट पोल कराने वाली एजेंसियां पोलिंग बूथ से वोट डालकर निकलने वाले मतदाताओं से गोपनीय रूप से यह जानकारी लेती हैं कि उन्होंने किस दल को वोट दिया है. एग्जिट पोल को चुनाव के पहले कराए जाने वाले ओपिनियन पोल के मुकाबले ज्यादा सटीक माना जाता है.


  • 16:23 (IST) 05 Dec 2022
    2017 में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं

    2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 77 सीटों पर जीत हासिल की थी. यह 1985 के बाद से कांग्रेस का सबसे बेहतर प्रदर्शन था. 1985 में कांग्रेस को 149 सीटें मिली थीं. लेकिन उसके बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी राज्य की सत्ता में कभी वापसी नहीं कर पाई.


  • 16:21 (IST) 05 Dec 2022
    2017 में बीजेपी को 99 सीटें मिली थीं

    गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने इनमें से 99 पर जीत हासिल की थी.


  • 16:20 (IST) 05 Dec 2022
    8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

    गुजरात विधानसभा चुनाव में मतगणना 8 दिसंबर को होनी है. चुनाव के नतीजे भी उसी दिन सामने आ जाएंगे.


  • 16:19 (IST) 05 Dec 2022
    गुजरात विधानसभा चुनाव : दूसरे दौर में 93 सीटों पर वोटिंग

    गुजरात में विधानसभा की कुल 182 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 93 पर आज यानी सोमवार 5 दिसंबर को मतदान हो रहा है. जबकि 89 विधानसभा सीटों पर 1 दिसंबर को ही वोट डाले जा चुके हैं.


  • Arvind Kejriwal Gujarat Election Aam Aadmi Party Aap Bjp Congress Narendra Modi Gujarat Amit Shah Rahul Gandhi