scorecardresearch

WPI: फरवरी में थोक महंगाई ​घटकर 2.26% पर, अनाज-सब्जियों की कीमतों में नरमी

फरवरी 2020 में खाद्य सामग्रियों की थोक महंगाई दर जनवरी 2020 के 11.51 फीसदी से कम होकर 7.79 फीसदी पर आ गई.

फरवरी 2020 में खाद्य सामग्रियों की थोक महंगाई दर जनवरी 2020 के 11.51 फीसदी से कम होकर 7.79 फीसदी पर आ गई.

author-image
FE Online
New Update
Wholesale inflation eases to 2.26 pc in February this year on cheaper food articles and vegetables

फरवरी 2020 में खाद्य सामग्रियों की थोक महंगाई दर जनवरी 2020 के 11.51 फीसदी से कम होकर 7.79 फीसदी पर आ गई.

Wholesale inflation eases to 2.26 pc in February this year on cheaper food articles and vegetables फरवरी 2020 में खाद्य सामग्रियों की थोक महंगाई दर जनवरी 2020 के 11.51 फीसदी से कम होकर 7.79 फीसदी पर आ गई.

Wholesale Inflation in February 2020: खाने-पीने की वस्तुओं खासकर सब्यिजों के भाव में नरमी से फरवरी में थोक महंगाई दर (WPI) गिरकर 2.26 फीसदी पर आ गई है. इस साल जनवरी में थोक मुद्रास्फीति 3.1 फीसदी थी. साल भर पहले यानी फरवरी 2019 में यह 2.93 प्रतिशत पर थी.

Advertisment

सोमवार को जारी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2020 में खाद्य सामग्रियों की थोक महंगाई दर जनवरी 2020 के 11.51 फीसदी से कम होकर 7.79 फीसदी पर आ गई. इसी तरह आलू और प्याज की थोक मुद्रास्फीति भी जनवरी 2020 के 293.37 फीसदी और 87.84 फीसदी से कम होकर फरवरी 2020 में क्रमश: 162.30 फीसदी और 60.73 फीसदी पर आ गई. चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति की दर अभी तक 1.92 फीसदी है, जो साल भर पहले 2.75 फीसदी थी.

क्रूड और मिनरल के दाम भी घटे

इक्रा की अर्थशास्त्री अदिति नैयर का कहना है, फरवरी 2020 में थोक महंगाई दर में ठीक-ठाक गिरावट देखने को मिली है, और यह हमारे अनुमान के अनुकूल है. यह गिरावट मुख्यत: खाद्य सामग्रियों के दाम कम होने तथा कच्चा तेल व खनिजों के दाम में भी कुछ नरमी आने के कारण है. कच्चा तेल और खनिजों के दाम में आयी गिरावट का असर आने वाले महीने में अधिक होने वाला है.

Wpi Inflation