scorecardresearch

UP सरकार विधवाओं को सालाना 6000 रु की देती है मदद, ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं के कल्याण और मदद के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं के कल्याण और मदद के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं.

author-image
Ritika Singh
New Update
UP सरकार विधवाओं को सालाना 6000 रु की देती है मदद, ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई

Image: Reuters

Widow pension scheme government of Uttar pradesh, how to apply for UP gov widow pension scheme, eligibility, List of UP government widow pension scheme beneficiaries Image: Reuters

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं के कल्याण और मदद के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं. इनमें से एक 'पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिलाओं को सहायक अनुदान योजना' भी है. इस योजना के तहत यूपी सरकार विधवा निराश्रित महिलाओं को सालाना 6000 रुपये की पेंशन उपलब्ध कराती है. योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी महिला को प्रति माह 500 रुपये की धनराशि दी जाती है. यह सीधे उनके बैंक अकाउंट में जाती है.

आवेदन हेतु निर्धारित मानक

Advertisment
  • आवेदक विधवा महिला महिला उत्तर प्रदेश की स्थायी निवासी हो.
  • आवेदिका की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदिका एंव उसके परिवार की वार्षिक आय सीमा समस्त स्रोतों से 2 लाख रुपये प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदिका को राज्य अथवा केन्द्र सरकार की किसी अन्य योजना से पेंशन न प्राप्त हो रही हो.

आवेदन कहां होगा

निराश्रित विधवा महिला अगर ग्रामीण क्षेत्र से है तो वह ग्राम सभा में इस पेंशन के लिए संपर्क कर सकती है. अगर महिला शहरी क्षेत्र से है तो उसे जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय में संपर्क करना होगा. इसके अलावा http://sspy-up.gov.in/IndexWIDOW.aspx के जरिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है.

मोदी सरकार की स्वामित्व स्कीम: अब गांव की आवासीय संपत्ति का मालिकाना हक, मिल सकेगा बैंक लोन

आवेदन पत्र निस्तारण हेतु समयसीमा

1. जांच के लिए- 45 दिन

2. खंड विकास अधिकारी/उप जिलाधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट- 15 दिन

3. जनपदीय अनुश्रवण एंव स्वीकृति समिति- 1 माह

4. एनआईसी से पीएफएमएस द्वारा धनराशि भेजने हेतु- 1 माह

उपरोक्त निर्धारित समयावधि में प्रशासन का निर्णय लेना अनिवार्य है. नहीं तो आवेदन पत्र इस समय सीमा की समाप्ति के पश्चात स्वतः अग्रसारित/स्वीकृत हो जाएगा.

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए लाभार्थी लिस्ट

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की विधवा पेंशन योजना के लाभार्थियों की लिस्ट भी ऑनलाइन मौजूद है. http://sspy-up.gov.in/WidowPension/WidowReportDistrictVise_2021.aspx पर जाकर अपने जनपद यानी जिले, विकास खंड और फिर अपने क्षेत्र का चुनाव कर इस लिस्ट में नाम चेक किया जा सकता है.