scorecardresearch

Wikipedia का Adani Group पर बड़ा आरोप- 'सॉकपपेट्स' का इस्तेमाल कर लिखी गईं झूठी बातें, समझें क्या है मामला

Wikipedia का Adani Group पर बड़ा आरोप- 'सॉकपपेट्स' का इस्तेमाल कर लिखवाई गईं झूठी बातें, समझें क्या है मामला

Wikipedia का Adani Group पर बड़ा आरोप- 'सॉकपपेट्स' का इस्तेमाल कर लिखवाई गईं झूठी बातें, समझें क्या है मामला

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Wikipedia का Adani Group पर बड़ा आरोप- 'सॉकपपेट्स' का इस्तेमाल कर लिखी गईं झूठी बातें, समझें क्या है मामला

Wikipedia made a big allegation on Adani Group: अडानी समूह के तरफ से अभी इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया गया है.

Wikipedia on Adani Group: अडानी ग्रुप (Adani Group) से जुड़ा एक और खुलासा सामने आ रहा है. इस बार यह खुलासा इंटरनेट बेस्ड एनसाइक्लोपीडिया विकिपीडिया (Wikipedia) ने किया है. विकिपीडिया ने अडानी समूह पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक दशक से भी अधिक समय से 'सॉकपपेट्स' ने उसके प्लेटफॉर्म पर टाइकून गौतम अडानी, उनके परिवार और उनके समूह से जुड़े गैर-तटस्थ सामग्री, अतिशयोक्ति भरी और झूठी बातें लिखी हैं. अडानी समूह के तरफ से अभी इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया गया है.

क्या होते हैं सॉकपपेट्स?

'सॉकपपेट्स’ इंटरनेट पर मौजूद ऐसे फेक एकाउंट होते हैं जो ब्लॉग, फोरम, विकिपीडिया, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य सार्वजनिक मंचों का इस्तेमाल कर किसी चीज के बारे में बढ़ा-चढ़ाकर लिखते हैं ताकि किसी पक्ष में जनमत तैयार हो सके.

Advertisment

Banking Sector: अडानी एक्‍सपोजर का बैंकों पर ज्यादा असर नहीं, जारी रहेगी ग्रोथ, ये शेयर करा सकते हैं कमाई

क्या है विकिपीडिया का आरोप?

विकिपीडिया ने आरोप लगाया है कि उसके प्लेटफार्म पर करीब 40 से अधिक सॉकपपेट्स का इस्तेमाल कर अडानी या उनके परिवार पर 9 लेख लिखे या संसोधित किये गए हैं. विकिपीडिया ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि इन सॉकपपेट्स में कुछ कंपनी के कर्मचारी भी हैं जिन्होंने गलत जानकारियों से भरा कंटेंट विकिपीडिया पर डाला है.

UPI-PayNow: कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल, लेनदेन की डेली लिमिट क्या है? जानिए अपने सभी सवालों के जवाब

पहले से ही मुसीबत में हैं अडानी

पहली पीढ़ी के उद्यमी अडानी ने एक महीने से भी कम समय में नेट वर्थ में 70 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक का नुकसान हो गया है. कुछ समय पहले तक एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यवसायी का तगमा हासिल करने वाले अडानी आज 25वें स्थान पर आ गए हैं. गौरलतब है कि अडानी ग्रुप की मुश्किलें तब बढ़ीं जब यूएस शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने ग्रुप पर अकाउंटिंग फ्रॉड, स्टॉक प्राइस मैनिपुलेशन और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया.

Wikipedia Adani Group Gautam Adani