scorecardresearch

कैटरीना कैफ को तलाक देंगे विक्की कौशल? एक्टर ने दिया यह जवाब

Will Vicky Kaushal divorce Katrina Kaif: विक्की कौशल की आने वाली कॉमेडी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक रिपोर्टर ने उनसे ये पूछा था.

Will Vicky Kaushal divorce Katrina Kaif: विक्की कौशल की आने वाली कॉमेडी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक रिपोर्टर ने उनसे ये पूछा था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
kaitrina kaif

Will Vicky Kaushal divorce Katrina Kaif: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी एक मेगा इवेंट थी. लाखों फैंस इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. (ANI)

Will Vicky Kaushal divorce Katrina Kaif: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी एक मेगा इवेंट थी. लाखों फैंस इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन क्या विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के बीच तलाक होने जा रहा है? जाहिर है कि कई बार पत्रकार अभिनेताओं से 'मुश्किल' सवाल पूछते हैं. विक्की कौशल को हाल ही में अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक रिपोर्टर की 'गुगली' का सामना करना पड़ा. विक्की और सारा अली खान द्वारा निर्देशित, फिल्म के ट्रेलर में दोनों को प्यार भरे दौर के बाद तलाक के लिए लड़ते हुए दिखाया गया है. तभी एक रिपोर्टर ने विक्की से पूछा कि क्या वह कटरीना (कैफ) को तलाक दे देंगे अगर उन्हें कोई बेहतर एक्ट्रेस मिल जाए. कुछ पलों के लिए विक्की की जुबान अटकी रही, लेकिन उन्होंने इसका जवाब बसूबी दिया. न्यूज एजेंसी ANI ने इस खबर की जानकारी दी.

विक्की कौशल ने क्या कहा?

विक्की कौशल ने मजाक में कहा, "सर, शाम को घर भी जाना है! आप ऐसे पेचीदा सवाल पूछ रहे हैं, मैं बहुत छोटा हूं. मुझे बड़ा होने दो. मैं इसका जवाब कैसे दूं? इतना खतरनाक सवाल आपने पूछा है! तब विक्की ने सीधा सा जवाब दिया कि वह कटरीना के साथ कई जन्मों तक शादी करेंगे."

Advertisment

CBI FIR Against Wankhede: शाहरुख खान के बेटे की रिहाई के लिए मांगे 25 करोड़, सीबीआई की FIR में NCB अफसर वानखेड़े पर संगीन आरोप

2021 में हुई थी दोनों की शादी 

इस बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा, “ईश्वर हमेशा सभी के जीवन में संतुलन बनाए रखता है. मेरी असल जिंदगी इतनी सुलझी हुई है कि मैंने कैटरीना को ढूंढ लिया है. इसलिए मेरी रील लाइफ में हमेशा गड़बड़ी रहेगी लेकिन मेरी रियल लाइफ सुलझी ही रहेगी और यही जीवन का संतुलन है." विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की.”

Vicky Kaushal Katrina Kaif