/financial-express-hindi/media/post_banners/c603XGmQPuZyzukdLu7S.jpg)
NTPC Recruitment 2021: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी NTPC ने महिला दिवस पर एक खास भर्ती अभियान की घोषणा की है.
NTPC Recruitment 2021: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने महिला दिवस पर एक खास भर्ती अभियान की घोषणा की है. NTPC ने कहा है कि महिला अधिकारियों के लिए एक विशेष भर्ती अभियान चलाया जाएगा. इसमें सिर्फ महिला एग्जीक्यूटिव की नियुक्ति होगी. न्यूज एजेंसी के मुताबिक एनटीपीसी के पूरे देश में स्थित अपने सभी ऑपरेशन सेंटर्स पर यह अभियान चलाया जाएगा. गौरतलब है कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है.
जेंडर गैप में सुधार के लिए काम
एनटीपीसी लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी है. कंपनी के बयान के मुताबिक, NTPC महिला शक्ति को और मजबूत करेगा. इस तरह के भर्ती अभियान से NTPC के लिए जेंडर डायवर्सिटी में बढ़ोत्तरी होगी. एनटीपीसी जहां भी संभव हो, अपने जेंडर गैप में सुधार के लिए काम कर रही है.
आवेदन शुल्क भी माफ
कंपनी ने महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क भी न लेने का फैसला किया है. NTPC ने अपने बयान में कहा कि अधिक महिला आवेदकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी की तरफ से पहल की गई हैं. भर्ती के समय आवेदन शुल्क पूरी तरह से महिला कर्मचारियों के लिए माफ किया गया है. महिलाओं के वर्कफोर्स का समर्थन करने के लिए एनटीपीसी बच्चों की देखभाल के लिए वेतन के साथ छुट्टी, मातृत्व अवकाश, विश्राम अवकाश और एनटीपीसी स्पेशल चाइल्ड केयर लीव ऑन अडॉप्शन ऑफ अ चाइल्ड / डिलीवरिंग चाइल्ड फॉर सरोगेसी के माध्यम से नीतियों का पालन करती है.
असिस्टेंट इंजीनियर की पहले ही चल रही है भर्ती
दूसरी ओर, NTPC लिमिटेड में असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट केमिस्ट की भर्ती की प्रक्रिया पहले ही चल रही है. इन दोनों ही पदों की घोषित रिक्तियों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in या कंपनी के भर्ती पोर्टल, ntpccareers.net पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 10 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.