/financial-express-hindi/media/post_banners/heJ9IyIzwBXKfm6fnTwi.jpg)
India GDP: विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है.
World BankReport onIndia GDP Growth Expectation For FY24: विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है. विश्व बैंक के अनुसार इस वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.3 फीसदी रह सकती है. पहले यह अनुमान 6.6 फीसदी था, यानी ग्रोथ की रफ्तार 30 बेसिस प्वॉइंट घट सकती है. रिपोर्ट के अनुसार खपत में कमी आने के चलते मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी ग्रोथ घट सकती है. विश्व बैंक ने मंगलवार यानी 4 अप्रैल 2023 को यह रिपोर्ट जारी की है. बता दें कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है.
किन वजहों से ग्रोथ में आएगी कमी
विश्व बैंक ने भारत की जीडीपी के अपने ताजा अनुमान में कहा कि खपत में धीमी बढ़ोतरी होने और चुनौतीपूर्ण बाहरी परिस्थितियों की वजह से ग्रोथ में कमी आ सकती है. इसमें कहा गया है कि आय में धीमी ग्रोथ र कर्ज के महंगा होने का असर निजी उपभोग पर पड़ेगा. सरकार द्वारा महामारी से संबंधित वित्तीय समर्थन के कदमों को वापस लेने की वजह से सरकारी खपत की रफ्तार भी कम रहने का अनुमान है. महामारी के बाद एक बार फिर लेबर बाजार में सुधार हो गया है. लेकिन विनिर्माण और निर्माण कार्य वाले क्षेत्रों में गई नौकरियों में महामारी पूर्व का स्तर अभी तक नहीं आ पाया है.
महामारी के बाद सुधार के कई संकेत
वर्ल्ड बैंक ने आज भारत से संबंधित इंडिया डेवलपमेंट अपडेट रिपोर्ट साझा की है. रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत का विकास कुछ लचीला बना रहेगा, हालांकि भारतीय अर्थव्यवस्था में महामारी के बाद सुधार के कई कारक भी दिखाई पड़ रहे हैं. वहीं, वैश्विक स्तर पर कई चुनौतियां अभी भी मौजूद हैं लेकिन भारत तेजी से विकास करती अर्थव्यवस्थाओं में स्थान बनाए हुए हैं. इस दौरान कुछ रिस्क दिखाई पड़ रहे हैं. माना जा रहा है कि अमेरिका और यूरोप के वित्तीय क्षेत्र में आए भूचाल का असर भारत पर भी पड़ेगा.
इस साल घटेगी महंगाई
रिपोर्ट में कहा गया कि चालू खाता घाटा 2023-24 में कम होकर 2.1 प्रतिशत पर आ सकता है, जो 3 फीसदी था. महंगाई के बारे में अनुमान जताया गया है कि यह 6.6 फीसदी से घटकर 5.2 फीसदी पर आ सकती है. विश्व बैंक का कहना है कि भारत में महंगाई बढ़ी है लेकिन खाने पीने के सामान और ईंधन के दामों को काबू में रखने की वजह से ज्यादा असर नहीं है.