scorecardresearch

टॉप-10 अमीरों में इस साल सिर्फ अडाणी की संपत्ति में इजाफा, अंबानी सूची से बाहर

अडाणी न सिर्फ दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं बल्कि टॉप-10 अमीर में सिर्फ उन्हीं की संपत्ति में इस साल इजाफा हुआ है.

अडाणी न सिर्फ दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं बल्कि टॉप-10 अमीर में सिर्फ उन्हीं की संपत्ति में इस साल इजाफा हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
world forth richest and indian businessperson gautam adani is only richest to networth change positive mukesh ambani beyond top 10 league

अडाणी की संपत्ति में इस साल तगड़ा इजाफा हुआ है जबकि अंबानी की संपत्ति में इस साल गिरावट हुई और वह टॉप-10 अमीरों की सूची से बाहर हो गए हैं.

एशिया के सबसे अमीर शख्स और अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी (Gautam Adani) के लिये यह साल 2022 अब तक बहुत शानदार रहा है. वह न सिर्फ दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं बल्कि अरबपतियों की ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में टॉप-10 अमीरों में इकलौते शख्स हैं जिनकी दौलत में बढ़ोतरी हुई है. अडाणी की संपत्ति इस साल 2022 में अब तक 3560 करोड़ डॉलर (2.84 लाख करोड़ रुपये) बढ़ी है और 11.2 हजार करोड़ डॉलर (8.95 लाख करोड़ रुपये) की नेटवर्थ के साथ वह दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं. यह आंकड़ा आज 23 जुलाई का है और इस सूची को हर दिन अमीरों की नेटवर्थ में उतार-चढ़ाव के हिसाब से तैयार किया जाता है.

Energy Sector Stock: इस शेयर को बेचने की सलाह, 32% टूट सकते हैं भाव, चेक करें आपके पोर्टफोलियो में है नहीं

अंबानी टॉप 10 से बाहर

Advertisment

भारत के एक और दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बात करें तो वह अमीरों के टॉप-10 की सूची से बाहर ग्यारहवें स्थान पर हैं. अडाणी की संपत्ति 11.2 हजार करोड़ डॉलर (8.95 लाख करोड़ रुपये) और अंबानी की संपत्ति 8870 हजार करोड़ डॉलर (7.09 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई है. अंबानी की संपत्ति में इस साल 128 करोड़ डॉलर (10.2 हजार करोड़ रुपये) की गिरावट हुई है.

Wikipedia के फाउंडेशन समेत 6 ह्यूमन राइट्स संगठनों को UN की मान्यता; भारत-चीन ने प्रस्ताव का किया था विरोध

दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक 24.2 हजार करोड़ डॉलर (19.33 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए है. हालांकि उनकी संपत्ति में इस साल अब तक 2820 करोड़ डॉलर (2.25 लाख करोड़ रुपये) की गिरावट हुई है. नीचे दुनिया के दस सबसे अमीर, उनकी नेटवर्थ और इस साल उनकी संपत्ति में बदलाव की डिटेल्स दी जा रही है.

नामनेटवर्थइस साल बदलाव
एलन मस्क (Elon Musk)19.33 लाख करोड़ रुपये (-) 2.25 लाख करोड़ रुपये
जेफ बेजॉस (Jeff Bezos)11.66 लाख करोड़ रुपये(-) 3.70 लाख करोड़ रुपये
बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault)10.94 लाख करोड़ रुपये (-) 3.26 लाख करोड़ रुपये
गौतम अडाणी (Gautam Adani)8.95 लाख करोड़ रुपये(+) 2.84 लाख करोड़ रुपये
बिल गेट्स (Bill Gates) 8.94 लाख करोड़ रुपये(-) 2.12 लाख करोड़ रुपये
वॉरेन बफेट (Warren Buffett) 7.96 लाख करोड़ रुपये(-) 74.92 हजार करोड़ रुपये
लैरी पेज (Larry Page) 7.88 लाख करोड़ रुपये(-) 2.37 लाख करोड़ रुपये
सर्जी ब्रिन (Sergey Brin)7.56 लाख करोड़ रुपये (-) 2.30 लाख करोड़ रुपये
लैरी एलिजन (Larry Ellison)7.41 लाख करोड़ रुपये(-) 1.14 लाख करोड़ रुपये
स्टीव बामर (Steve Ballmer) 7.36 लाख करोड़ रुपये(-) 1.08 लाख करोड़ रुपये
सोर्स: ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स
Gautam Adani Mukesh Ambani