scorecardresearch

ICC WTC 2023 पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को 209 रनों से हराकर बनाया रिकार्ड

ऑस्ट्रेलिया ने इग्लैंड के ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को 209 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया.

ऑस्ट्रेलिया ने इग्लैंड के ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को 209 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
WTC 2023 Final Winner Team

इग्लैंड के ओवल में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताब जीतने के बाद जश्न मनाती ऑस्ट्रेलियाई टीम.(AP Photo/Kirsty Wigglesworth)

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने इग्लैंड के ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत को 209 रन से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीता है. कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शनिवार को भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकाबले के आखिरी दिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 234 रन पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नामकर पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने आईसीसी के सभी फॉर्मेट की ट्रॉफी जीती है.

आस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी पारी में 234 रन पर समेटकर पहली बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया . जीत के लिये 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन विराट कोहली (49), रविंद्र जडेजा (0) और अजिंक्य रहाणे (43) टीम को जीत तक नहीं ले जा सके . स्काट बोलैंड ने एक ही ओवर में कोहली और जडेजा को आउट करके मैच को एकतरफा कर दिया . इसके साथ ही आईसीसी खिताब के लिए एक दशक से चला आ रहा भारत का इंतजार और लंबा हो गया .

आईसीसी के सभी फॉर्मेट की ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया

Advertisment
Australian players celebrate after beating India by 209 runs on fifth day of ICC WTC Final
(ANI Photo)

ऑस्ट्रेलिया आईसीसी के सभी फॉर्मेट की ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में एकदिवसीय विश्व कप जीता है. यह टीम 2006 और 2009 में लगातार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित 2021 टी20 विश्व कप का खिताब भी एरॉन फिंच की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड को हराकर पर कब्जा कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 16 जून से इंग्लैंड में एशेज सीरीज खेलने उतरेगी.

Also Read : 2025 में जगुआर की पहली EV होगी लान्च, कंपनी इलेक्ट्रिक लग्जरी ब्रांड में बदलने के लिए है तैयार: JLR चेयरमैन

भारत ने आखिरी बार 2013 में जीती थी चैंपियंस ट्रॉफी

भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड में 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीती थी. उसके बाद से टीम चौथी बार इस दर्जे का फाइनल मुकाबले में हार चुकी है. भारत 2014 टी20 विश्व कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और WTC 2021 में भी उपविजेता टीम रही है. 12 जुलाई से शुरू होने वाले सभी फार्मेट के क्रिकेट के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी करीब एक महीने तक ब्रेक पर रहेंगे.

Indian Cricket Team Icc Cricket World Cup Australia