scorecardresearch

WPI: जून में थोक महंगाई घटी, खाने-पीने की कीमतों में आया उछाल

जून 2020 में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में तेजी आई है. वहीं, फ्यूल एवं इलेक्ट्रिसिटी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.

जून 2020 में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में तेजी आई है. वहीं, फ्यूल एवं इलेक्ट्रिसिटी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.

author-image
FE Online
New Update
WPI inflation falls in June while food prices rises wholesale inflation index in june 2020

WPI inflation falls in June while food prices rises wholesale inflation index in june 2020 खाने-पीने की चीजों में जून माह के दौरान थोक महंगाई दर सालाना आधार पर 2.04 फीसदी रही.

WPI in June: जून में थोक महंगाई दर में गिरावट आई है. थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति (WPI) सालाना आधार पर जून 2020 में 1.81 फीसदी घट गई. हालांकि, इस अवधि में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में तेजी आई है. वहीं, फ्यूल एवं इलेक्ट्रिसिटी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. मई में थोक महंगाई दर में 3.21 फीसदी की गिरावट आई थी. इस तरह जून में ​गिरावट कम हुई है.

Advertisment

कॉमर्स मिनिस्ट्री की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के मासिक आंकड़ों पर आधारित सालाना महंगाई दर जून 2020 में 1.81 फीसदी घटी है. एक साल पहले इसी माह में यह 2.02 फीसदी ऊपर थी.

खाने-पीने की चीजों में जून माह के दौरान थोक महंगाई दर सालाना आधार पर 2.04 फीसदी रही. इससे पिछले महीने यह 1.13 फीसदी रही थी. फ्यूल एवं पावर समूह के सूचकांक में 13.60 फीसदी की गिरावट रही. हालांकि इससे पिछले महीने मई में इस समूह में 19.83 फीसदी की गिरावट थी.

मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की बात करें तो जून में इनकी थोक महंगाई दर 0.08 फीसदी रही जबकि मई में इनमें 0.42 फीसदी की गिरावट आई थी. बहरहाल, मंत्रालय ने कहा है कि अप्रैल की डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति 1.57 फीसदी रही है.

खुदरा महंगाई दर में आया था उछाल

इससे पहले सोमवार को जारी खुदरा महंगाई दर जून में बढ़कर 6.09 फीसदी पर पहुंच गई. पिछले महीने में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर 7.87 फीसदी हो गई. पिछले साल जून महीने में रिटेल महंगाई दर 3.18 फीसदी थी. सीएसओ के अनुसार, मुद्रास्फीति का आंकड़ा कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से सीमित संख्या में बाजारों से एकत्रित आंकड़ों पर आधारित है.

Wpi Inflation