scorecardresearch

WPI: दिसंबर में थोक महंगाई घटकर 1.22% पर, फूड आइटम्स का दाम कम होने से राहत

गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

author-image
FE Online
New Update
WPI: The wholesale price-based inflation slowed to 1.22 per cent in December 2020

Image: PTI

Wholesale Inflation: थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर 2020 में घटकर 1.22 फीसदी पर आ गई है. खाद्य वस्तुओं के दाम घटने से थोक महंगाई घटी है. गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. नवंबर 2020 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मद्रास्फीति 1.55 फीसदी पर थी. दिसंबर 2019 में यह 2.76 फीसदी दर्ज की गई थी.

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, WPI पर आधारित मुद्रास्फीति की दर दिसंबर में घटकर 0.92 फीसदी रह गई, जो नवंबर 2020 में 4.27 फीसदी पर थी. उल्लेखनीय है कि दिसंबर में खुदरा मुद्रास्फीति भी घटकर 4.59 फीसदी पर आ गई है. मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं के दाम घटने से खुदरा महंगाई नीचे आई है.

Advertisment

मैन्युफैक्चर्ड प्राॅडक्ट्स की थोक महंगाई बढ़ी

दिसंबर 2020 में प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई घटकर -1.61 फीसदी हो गई, जो नवंबर 2020 में 2.72 फीसदी थी. फ्यूल एंड पावर सेगमेंट के मामले में थोक महंगाई -8.72 फीसदी रही, जो नवंबर 2020 में -9.87 फीसदी थी. मैन्युफैक्चर्ड प्राॅडक्ट्स की थोक महंगाई नवंबर के 2.97 फीसदी से बढ़कर दिसंबर में 4.24 फीसदी हो गई.

Wpi Inflation